दूसरे T20 में जीत के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने बताया, सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में है ये खास बात

Prasidh Krishna on Captaincy of Suryakumar Yadav: भारत ने लगातार दूसरे टी20 मुकाबले में रविवार रात ऑस्ट्रेलियाई टीम को शिकस्त देकर पांच मैचों की सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर ली है। इस जीत के बाद सूर्यकुमार यादव की कप्तानी की चर्चा भी तेज हो गई है। टीम के तेज गेंदबाज सूर्यकुमार यादव ने बताया कि सूर्या की कप्तानी में क्या खास है।

प्रसिद्ध कृष्णा और सूर्यकुमार यादव (AP)

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज 2023
  • टीम इंडिया ने लगातार दूसरा टी20 मैच जीता
  • मैच के बाद प्रसिद्ध कृष्णा ने की कप्तान सूर्यकुमार यादव की तारीफ

IND vs AUS: तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) का मानना है कि सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) का नेतृत्व करने का तरीका टी20 में उनकी बल्लेबाजी के समान सरल है और इससे युवा खिलाड़ियों को अच्छा प्रदर्शन करने में मदद मिल रही है। सूर्यकुमार की कप्तानी में भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टी20 मैच की श्रृंखला में 2-0 की बढ़त बना ली है। प्रसिद्ध को कप्तान का काफी समर्थन मिला है और पहले मैच में 50 रन लुटाने के बाद उन्होंने दूसरे मुकाबले में तीन विकेट चटकाए।

सूर्यकुमार यादव की कप्तानी शैली के बारे में पूछे जाने पर प्रसिद्ध ने मैच के बाद प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘यह उनके (सूर्यकुमार) बल्लेबाजी करने के तरीके से पता चलता है - उनकी कप्तानी भी इसके समान है। वह अपने खिलाड़ियों पर भरोसा करते हैं, हम जो करना चाहते हैं उसे करने के लिए हम सभी का समर्थन करते हैं और अगर हम कुछ गलत करते हैं तो वह हमारा समर्थन करने के लिए हमेशा मौजूद रहते हैं।’’

रोहित शर्मा अपने खिलाड़ियों को काफी आजादी देने के लिए जाने जाते हैं और मुंबई इंडियन्स टीम के उनके साथी सूर्यकुमार भी इससे अलग नहीं हैं। कर्नाटक के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध ने कहा कि भारत के विश्व कप अभियान का हिस्सा बनकर उन्होंने बहुत कुछ सीखा, हालांकि उन्होंने एक भी मैच नहीं खेला। भारत खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया से हार गया।

End Of Feed