IND vs AUS: टी20 सीरीज में कोहली-रोहित को मिलेगा आराम, द्रविड़ की जगह इस दिग्गज को मिल सकती है हेड कोच की कमान

India vs Australia T20 Series: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जाने वाली टी20 सीरीज में टीम इंडिया में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। राहुल द्रविड़ का कार्यकाल समाप्त हो जाएगा ऐसे में वीवीएस लक्ष्मण को कमान सौपी जा सकती है।

राहुल द्रविड़ (फोटो- bcci twitter)

नई दिल्ली: राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी (एनसीए) के प्रमुख वीवीएस लक्ष्मण ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला के दौरान भारतीय टीम के प्रभारी हो सकते हैं। यह श्रृंखला विश्व कप समाप्त होने के एक सप्ताह के भीतर शुरू होगी।

विश्व कप के साथ मुख्य कोच राहुल द्रविड़ का अनुबंध भी खत्म हो जाएगा और भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के पास विकल्प होगा कि वह इस पूर्व भारतीय कप्तान से पुन: आवेदन का आग्रह करें क्योंकि बीसीसीआई को नियमों के अनुसार इस पद के लिए पुन: आवेदन मंगवाने होंगे।

राहुल द्रविड़ छोड़ सकते हैं कोच का पद

End Of Feed