IND vs AUS: सूर्या ने निभाई कोहली-धोनी की परंपरा, सीरीज जीतने के बाद इस युवा खिलाड़ी को थमाई ट्रॉफी
Suryakumar Yadav hands trophy to Rinku Singh: ऑस्ट्रेलिया को टी20 सीरीज में 4-1 से मात देने के बाद भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने सेलिब्रेशन के दौरान एक बार फिर से सभी का दिल जीत लिया।
सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह (फोटो- BCCI Twitter)
Suryakumar Yadav hands trophy to Rinku Singh: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई टी20 सीरीज को टीम इंडिया ने 4-1 से जीत लिया। उन्होंने चौथे गेम के बाद पहले ही श्रृंखला जीत ली थी और फिर आश्वस्त किया कि बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में एक रोमांचक मुकाबले में उन्होंने अंतिम मैच भी जीत लिया। एक कप्तान के रूप में सूर्यकुमार यादव की यह पहली सीरीज़ थी और एक शानदार जीत के साथ यादगार साबित हुई। पिछले कुछ वर्षों की परंपरा का पालन करते हुए SKY ने खुद ट्रॉफी लेकर जश्न नहीं मनाया बल्कि इसे युवाओं को सौंप दिया।
बीसीसीआई द्वारा अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में, सूर्यकुमार यादव को रिंकू सिंह को ट्रॉफी सौंपते हुए देखा जा सकता है। 26 वर्षीय बल्लेबाज ने मध्यक्रम में अपनी भूमिका बखूबी निभाई। उन्होंने 5 मैचों में 52.5 की औसत से 105 रन बनाए।
रिंकू ने किया शानदार प्रदर्शन
रिंकू ने पहले और तीसरे टी20I में 22 और 31 रन की दो तेज़ पारियाँ खेलीं, जबकि चौथे T20I में जब भारत संकट में था तब उन्होंने 46 रन की अच्छी पारी खेलकर किला भी अपने नाम किया। इसलिए, यह बिल्कुल उचित था कि उन्हें ट्रॉफी दी गई, भले ही रवि बिश्नोई ने श्रृंखला में सबसे अधिक विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द सीरीज का पुरस्कार जीता।
एमएस धोनी ने शुरू की थी परंपरा
बता दें कि युवाओं को ट्रॉफी थमाने की परंपरा भारतीय क्रिकेट टीम में महेंद्र सिंह धोनी ने शुरू की थी। कैप्टन कूल हमेशा युवाओं का हौसला बढ़ाने के लिए उन्हें ट्रॉफी दे देते थे। धोनी की इस परंपरा का विराट कोहली ने भी पालन किया। कोहली के बाद जो भी भारतीय कप्तान बनता है वे युवाओं को ही ट्रॉफी देते हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Team India Squad for Champions Trophy 2025: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कब होगा टीम इंडिया के स्क्वॉड का ऐलान? सामने आई तारीख
IND vs AUS: 'लग रहा था जंजीर से बंध गया हूं..' सिडनी की खतरनाक पिच पर स्टीव स्मिथ ने किया बड़ा खुलासा
IND vs AUS: 'और मजबूत होकर लौटेंगे..' ऑस्ट्रेलिया दौरे के बाद यशस्वी ने डाला इमोशनल पोस्ट, ख्वाजा और वॉन ने किया रिएक्ट
IND vs AUS: 'बुमराह को गन्ने की तरह निचोड़ दिया..' टीम मैनेजमेंट पर जमकर भड़के हरभजन सिंह
IND vs ENG: इंग्लैंड दौरे से पहले भारत को लगा बड़ा झटका, दिग्गज खिलाड़ी चोट के चलते हो सकता है बाहर
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited