IND vs AUS T20 World Cup Warm up Dream11 Team Prediction: भारत-ऑस्ट्रेलिया आज इस Playing 11 के साथ उतर सकते हैं
IND vs AUS T20 World Cup Warm up Dream11 Team Prediction, India vs Australia T20 World Cup Warm up Playing 11 Today Match: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप का अभ्यास मैच ब्रिस्बेन के गाबा मैदान में खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस मुकाबले के जरिये अपनी मजबूत प्लेइंग 11 खोजने का प्रयास करेंगी। जानिए इसके लिए किसे मिल सकता है मौका।
रोहित शर्मा
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टी20 वर्ल्ड कप का अभ्यास मैच
- ब्रिस्बेन के गाबा में खेला जाएगा भारत-ऑस्ट्रेलिया टी20 वर्ल्ड कप अभ्यास मैच
- भारत और ऑस्ट्रेलिया प्रमुख रूप से इन खिलाड़ियों को आजमा सकते हैं
रोहित शर्मा के नेतृत्व वाली भारतीय टीम ने हाल ही में वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो अभ्यास मैच खेले थे, जिसमें से उसे पहले मैच में जीत जबकि दूसरे में शिकस्त झेलनी पड़ी थी। वहीं आरोन फिंच की अगुवाई वाली ऑस्ट्रेलिया को हाल ही में इंग्लैंड के हाथों तीन टी20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में 0-2 की शिकस्त सहनी पड़ी थी। सीरीज का तीसरा व अंतिम मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था।
भारतीय टीम के लिए चिंता का विषय अंतिम ओवरों की गेंदबाजी है, जिसे वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में सुधारना चाहेगी। वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने सुधार दिखाया था और अंतिम पांच ओवरों में 41 रन खर्च किए थे। हर्षल पटेल ने अंतिम ओवरों में प्रभावी गेंदबाजी की। रविचंद्रन अश्विन ने अभ्यास मैचों में अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीन विकेट झटके। रोहित शर्मा और विराट कोहली ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच में वापसी करेंगे।
वहीं ऑस्ट्रेलियाई टीम गेंद से धमाल मचाना चाहेगी। इंग्लैंड के खिलाफ केन रिचर्डसन, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क को थोड़ा फायदा मिला था। डेविड वॉर्नर के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है क्योंकि उनके सिर पर चोट आई थी। ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज अच्छी लय में है और उसकी चिंता ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल का प्रदर्शन है। ग्लेन मैक्सवेल भारत के खिलाफ अभ्यास मैच में धमाकेदार प्रदर्शन करके अपनी उपयोगिता साबित करना चाहेंगे।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11भारत की संभावित प्लेइंग 11 - रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, भुवनेश्वर कुमार और मोहम्मद शमी।
ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11 - आरोन फिंच (कप्तान), डेविड वॉर्नर, मिचेल मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड, एडम जंपा, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और मिचेल स्टार्क।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेह...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited