IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, अश्विन की जगह इस युवा खिलाड़ी की एंट्री
Team India squad for Melbourne Test: मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वॉड में एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल तनुष कोटियान को रविचंद्रन अश्निन की जगह टीम में शामिल कर दिया गया है।
तनुष कोटियान (फोटो- PTI)
Team India squad for Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर 2024 से मेलबर्न में खेला जाने वाला है। इस मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में तनुष कोटियान को शामिल कर दिया गया है। तनुष कोटियान फिलहाल अहमदाबाद में हैं और मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेल रहे हैं। वे कल रात तक ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं।
बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में अचानक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। वे इस दौरे पर केवल एक ही मैच में भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे। उनके संन्यास ने सभी को हैरान करके रख दिया।
इंडिया ए के लिए खेल चुके तनुष कोटियान
कोटियन, एक ऑफ स्पिन ऑलराउंडर, बीजीटी से पहले भारत ए टीम का हिस्सा थे और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में खेले थे। रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने के बाद और भारत की टीम में पहले से ही वाशिंगटन सुंदर के होने के बावजूद उन्हें टीम में शामिल किया गया है।
कोटियन मौजूदा विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई टीम का हिस्सा हैं और अब तक दोनों मैचों में खेल चुके हैं। उन्हें पहले मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला और वह गेंद से महंगे साबित हुए। हालांकि, उन्होंने अपने 10 ओवरों में 2/38 के आंकड़े के साथ वापसी की और दूसरे मैच में बल्ले से 39 रन बनाए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
Mohammed Shami Fitness update: ऑस्ट्रेलिया दौरे पर नहीं होगी मोहम्मद शमी की वापसी, BCCI ने जारी किया फिटनेस को लेकर बड़ा अपडेट
अमेरिकी ओपन के युगल चैंपियन मैक्स पर्सेल डोपिंग के कारण निलंबित
महान एलन डोनाल्ड का दावा, इस वजह से अंतरराष्ट्रीय और लीग क्रिकेट छोड़ना शुरू कर देंगे खिलाड़ी
एक बार फिर बिगड़ी पूर्व भारतीय क्रिकेटर विनोद कांबली की तबीयत
Champions Trophy 2025: यूएई में इस दिन होगा भारत-पाकिस्तान का महामुकाबला
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited