IND vs AUS: मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय टीम में बड़ा बदलाव, अश्विन की जगह इस युवा खिलाड़ी की एंट्री

Team India squad for Melbourne Test: मेलबर्न टेस्ट से पहले भारतीय क्रिकेट टीम के स्क्वॉड में एक बड़ा बदलाव हुआ है। दरअसल तनुष कोटियान को रविचंद्रन अश्निन की जगह टीम में शामिल कर दिया गया है।

तनुष कोटियान (फोटो- PTI)

Team India squad for Melbourne Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मैच 26 दिसंबर 2024 से मेलबर्न में खेला जाने वाला है। इस मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम में एक बड़ा बदलाव किया गया है। दरअसल रविचंद्रन अश्विन की जगह टीम में तनुष कोटियान को शामिल कर दिया गया है। तनुष कोटियान फिलहाल अहमदाबाद में हैं और मुंबई के लिए विजय हजारे ट्रॉफी का मैच खेल रहे हैं। वे कल रात तक ऑस्ट्रेलिया के लिए रवाना हो सकते हैं।

बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी रविचंद्रन अश्विन ने हाल ही में अचानक भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के खत्म होने के बाद रिटायरमेंट का ऐलान कर दिया था। वे इस दौरे पर केवल एक ही मैच में भारत की प्लेइंग 11 का हिस्सा थे। उनके संन्यास ने सभी को हैरान करके रख दिया।

इंडिया ए के लिए खेल चुके तनुष कोटियान

कोटियन, एक ऑफ स्पिन ऑलराउंडर, बीजीटी से पहले भारत ए टीम का हिस्सा थे और ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दूसरे अनौपचारिक टेस्ट में खेले थे। रविचंद्रन अश्विन के संन्यास लेने के बाद और भारत की टीम में पहले से ही वाशिंगटन सुंदर के होने के बावजूद उन्हें टीम में शामिल किया गया है।

End Of Feed