IND vs AUS: भरत बोले- इन भारतीय पिचों पर खेला असंभव नहीं, बस जरूरी है ये चीजें

KS Bharat on Indian pitch, IND vs AUS Test Series: केएस भरत के मुताबिक बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक मिले विकेटों पर खेलना असंभव नहीं था लेकिन बल्लेबाजों को अपने डिफेंस पर भरोसा करना होगा। पिछले 12 महीने से टेस्ट टीम में शामिल भरत को आखिरकार मौजूदा सीरीज में डेब्यू का मौका मिला।

केएस भरत (AP)

IND vs AUS: भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत ने सोमवार को कहा कि बोर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अब तक मिले विकेटों पर खेलना असंभव नहीं था लेकिन बल्लेबाजों को अपने डिफेंस पर भरोसा करना होगा। पिछले 12 महीने से टेस्ट टीम में शामिल भरत को अंतत: मौजूदा श्रृंखला में पदार्पण का मौका मिला क्योंकि ऋषभ पंत दिसंबर में कार दुर्घटना में लगी चोटों से उबर रहे हैं।

भरत ने पहले दो टेस्ट में अपनी विकेटकीपिंग से प्रभावित किया और दिल्ली में ऑस्ट्रेलिया के 115 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मनोबल बढ़ाने वाली पारी खेली। छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए रविंद्र जडेजा से पहले बल्लेबाजी के लिए भेजे गए भरत ने 22 गेंद में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 23 रन की आक्रामक पारी खेली।

भरत ने कहा, ‘‘मैंने दिल्ली में जो भी किया उसका लुत्फ उठाया। मेरा काम चीजों को सामान्य रखना है। आपको अपने डिफेंस पर भरोसा करने की जरूरत है, इन विकेटों पर खेलना असंभव नहीं है। आप अपने शॉट खेलों, अपने डिफेंस पर भरोसा करो तो निश्चित तौर पर बल्लेबाजों के पास रन बनाने का मौका है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘रोहित भाई ने मुझे कहा कि मैं दिल्ली में दूसरी पारी में छठे नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा। ऑस्ट्रेलिया के आउट होते ही मैं बल्लेबाजी करने और योगदान देने के लिए तैयार था। इन पिचों पर शॉट चयन महत्वपूर्ण होता है। अगर शॉट चयन सही हो तो रन बनते हैं।’’

End Of Feed