Ind vs Aus: डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में आक्रामक बल्लेबाजी की रणनीति अपनाएंगे ट्रेविस हेड

Ind vs Aus: ऑस्ट्रेलिया के ओपनिंग बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने इंदौर टेस्ट में अपनी रणनीति को लेकर बात की है। उन्होंने कहा है कि दिल्ली टेस्ट की तरह वह इंदौर में भी आक्रामक रुख अपनाएंगे। डेविड वॉर्नर की अनुपस्थिति में ट्रेविस हेड ओपनिंग करेंगे और उन पर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत की जिम्मेदारी होगी।

ट्रेविस हेड, बल्लेबाज ऑस्ट्रेलिया

ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ट्रेविस हेड एक मार्च से इंदौर में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में भारतीय स्पिनरों के खिलाफ आक्रामक रवैया बनाये रखने का फैसला किया है। ऑस्ट्रेलिया को दूसरे टेस्ट तीन के दिन के अंदर हार का सामना करना पड़ा था और टीम रविवार को मैच खत्म होने के बाद यही रुकी रही। कोहनी में फ्रैक्चर के कारण सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर स्वदेश लौट गये हैं ऐसे में एक मार्च से इंदौर में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में उस्मान ख्वाजा के साथ हेड पारी का आगाज करेंगे। वह नागपुर में खेले गए श्रृंखला के पहले टेस्ट में टीम का हिस्सा नहीं थे।

पहला टेस्ट न खेलने पर हेड

नागपुर मे अंतिम एकादश में जगह नहीं मिलने के बारे में पूछे जाने पर हेड ने कहा, ‘‘ यह कुछ ऐसा था जिसकी यहां आने के बाद मुझे उम्मीद नहीं थी।’’

End Of Feed