IND vs AUS, U19 World Cup 2024: ऑस्ट्रेलिया को पटखनी देकर छठा विश्व कप खिताब जीतने को तैयार है टीम इंडिया, जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें

भारत और ऑस्ट्रेलिया की अंंडर-19 टीमों के बीच रविवार को दक्षिण अफ्रीका के बेनोनी में अंडर-19 विश्व कप के फाइनल मुकाबले में भिड़ंत होने जा रही है। भारतीय टीम की नजर अपने छठे और ऑस्ट्रेलिया की चौथे खिताब पर होगी। जानिए मैच से जुड़ी जरूरी बातें।

अंडर-19 विश्व कप 2024 मैच प्रीव्यू (साभार ICC)

बेनोनी (दक्षिण अफ्रीका): भारत के 18 और 19 साल के युवा क्रिकेटर रविवार को बेनोनी के ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ फाइनल जीतकर रिकॉर्ड छठा आईसीसी अंडर-19 विश्व कप खिताब जीतने के लिए कोई कोर कसर नहीं छोड़ेंगे जिसके बाद कुछ के करियर को उड़ान भरने के लिए पंख मिलेंगे जबकि कुछ गुमनामी में डूब जायेंगे। पिछले साल 19 नवंबर को ऑस्ट्रेलियाई टीम ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली सीनियर टीम को वैश्विक मंच पर रूला दिया था जिससे उदय सहारण की अगुआई वाली टीम का ऑस्ट्रेलिया की अंडर-19 टीम को हराकर खिताब जीतना सुखद होगा।

हर मैच को संजीदगी से ले रहे हैं भारतीय कप्तान

कप्तान सहारण ने हाल में बेनोनी से पीटीआई भाषा को दिये साक्षात्कार में कहा था,'फाइनल में सामने ऑस्ट्रेलिया हो या पाकिस्तान,फर्क नहीं पड़ता। हम विरोधी टीम पर फोकस नहीं कर रहे और अपने खेल पर ध्यान दे रहे हैं। हमने मैच दर मैच रणनीति बनाई है और हर मैच को संजीदगी से ले रहे हैं।' यह पूछने पर कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ क्या बदला दिमाग में होगा क्योंकि सीनियर टीम पिछले साल वनडे विश्व कप फाइनल उससे हारी थी,उन्होंने कहा ,'ऐसा कुछ नहीं सोच रहे हैं । हम अपने खेल पर फोकस कर रहे हैं और हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना है। मैच हालात के हिसाब से खेल रहे हैं। हर मैच महत्वपूर्ण है क्योंकि यह विश्व कप है और सारी टीमें अच्छी हैं।'

ये खिलाड़ी बन सकते हैं टीम इंडिया के लिए खतरा

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान ह्यूज वेबगेन,सलामी बल्लेबाज हैरी डिक्सन,तेज गेंदबाज टॉम स्ट्रेकर और कैलम विडलर ने इस चरण के दौरान लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है जो भारत के लिए परेशानी बन सकते हैं। भारत की अंडर-19 टीम ने 2012 और 2018 फाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हराया था और इस चरण के खिताबी मैच में भी वह प्रबल दावेदार होगी।

End Of Feed