IND vs AUS: कंगारुओं का 'माइंड गेम' जारी, अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने टीम इंडिया पर दिया ये बयान

IND vs AUS Test Series 2024: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आगामी टेस्ट सीरीज से पहले कंगारू खिलाड़ियों द्वारा माइंड गेम का सिलसिला जारी है। अब ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज को लेकर टीम इंडिया पर बयान दिया है। जानिए उन्होंने अपने बयान में क्या कुछ कहा।

उस्मान ख्वाजा (Instagram)

मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज 2024
  • ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का 'माइंड गेम' जारी
  • अब ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने दिया बयान
IND vs AUS Test Series 2024: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का 'माइंड गेम' का सिलसिला जारी है। अब ऑस्ट्रेलिया के सीनियर बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा ने बयानबाजी का सिलसिला आगे बढ़ाया है। ख्वाजा का कहना है कि भारत ने पिछली दो टेस्ट सीरीज में उनकी टीम को उसकी मांद में हराकर दोनों टीमों के बीच प्रतिद्वंद्विता बढ़ा दी है। दोनों टीमें 22 नवंबर से शुरू होने वाली पांच मैचों की श्रृंखला में आमने सामने होंगी।
भारत ने ऑस्ट्रेलिया को उसके पिछले दो दौरों (2018-19 और 2020-21) में 2-1 के समान अंतर से हराया था। बल्कि भारत ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी की पिछली सभी चार श्रृंखलायें जीती हैं जिसमें 2016-17 और 2022-23 में अपनी सरजमीं पर मिली जीत भी शामिल हैं जिसमें भी नतीजा 2-1 का रहा था।
ख्वाजा ने कहा, ‘‘भारतीयों के लिए हमेशा ऑस्ट्रेलिया को हराना अहम रहा है। और हाल में भारत और आईपीएल के उदय के बाद से ऑस्ट्रेलिया और भारत के बीच भी प्रतिद्वंद्विता बढ़ी है।’’ उन्होंने ‘स्टार स्पोर्ट्स’ से कहा, ‘‘और विशेषकर तब जब भारत ने पिछली दो बार ऑस्ट्रेलिया को उसके ही मैदानों पर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में हराया है।’’
End Of Feed