IND vs AUS: विराट कोहली और सैम कोंस्टास के बीच तकरार पर ख्वाजा का बड़ा खुलासा, बताया कैसे शान्त हुआ मामला

Virat Kohli vs Sam Konstas: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में चेज मास्टर विराट कोहली और ऑस्ट्रेलिया की युवा सनसनी सैम कोंस्टास के बीच तकरार देखने को मिली थी इस पर अब सामने खड़े उस्मान ख्वाजा ने अपना पक्ष रखा है और बड़ा खुलासा किया है।

उस्मान ख्वाजा (फोटो- AP)

Virat Kohli vs Sam Konstas: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉर्डर गावस्कर सीरीज के चौथे टेस्ट मैच में चेज मास्टर विराट कोहली की युवा बल्लेबाज सैम कोंस्टास के साथ तकरार हो गई जिसके बाद कोहली पर जुर्माना भी लगाया गया।कई पूर्व खिलाड़ियों को बृहस्पतिवार को युवा सैम कोंस्टास के साथ विराट कोहली का टकराना पसंद नहीं आया और ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज उस्मान ख्वाजा का कहना है कि उन्होंने तनाव कम करने के लिए बीच बचाव किया क्योंकि वह नहीं चाहते थे कि स्थिति हाथ से निकल जाए।

ख्वाजा उस समय क्रीज पर थे जब चौथे टेस्ट के पहले दिन ऑस्ट्रेलियाई पारी के 10वें ओवर में यह घटना घटी। कोहली और कोंस्टास के कंधे टकराए और दोनों एक-दूसरे की ओर देखने लगे जिसके बाद उनके बीच तीखी नोकझोंक हुई।ख्वाजा ने तुरंत कोहली के गले में हाथ डालकर उन्हें अलग किया। मैदानी अंपायरों ने भी दोनों से बात की जिसके बाद मामला जल्द ही शांत हो गया।

ख्वाजा ने बताई पूरी कहानी

ख्वाजा ने ‘एबीसी’ को बताया कि 'मैं दूसरी ओर जा रहा था और जैसे ही मैंने मुड़कर देखा तो मैंने उन्हें टकराते हुए देखा। मैं सोच रहा था, ‘क्या हो रहा है?’ सैमी आक्रामक खेल रहे थे। मैं बस स्थिति को शांत करने आया। भावनायें ठीक हैं। लेकिन सैम और (जसप्रीत) बुमराह और विराट के बीच पूरे समय थोड़ी तनातनी चल रही थी। लेकिन मैं नहीं चाहता था कि यह किसी शारीरिक संपर्क से खराब हो।' उन्होंने आगे बताया कि 'मैं लंबे समय से विराट को जानता हूं। हम लंबे समय से दोस्त हैं। मैंने (कोंस्टास से) कहा, ‘शांत रहो। मैं उससे बात करूंगा। तुम शांत रहो, और मैं इसे सुलझा लूंगा’।'

End Of Feed