Virat Kohli Century: विराट कोहली ने खत्म किया शतकों का सूखा, सचिन-ब्रैडमैन को छोड़ा पीछे
Virat Kohli Century: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में चेज मास्टर विराट कोहली ने अपनी बल्लेबाजी से सभी को हैरान कर दिया है। उन्होंने टेस्ट में अपना 30वां शतक पूरा कर लिया है। इसी के साथ उन्होंने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है और सचिन तेंदुलकर और डॉन ब्रैडमैन जैसे दिग्गजों को पछाड़ दिया है।
विराट कोहली सेंचुरी (फोटो- AP)
Virat Kohli Century: भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने पर्थ में एक बार फिर से अपनी बल्लेबाजी से सभी का दिल जीत लिया है। विराट कोहली ने 18 महीने बाद टेस्ट में शतक जड़ दिया है। विराट कोहली ने काफी तेजी से ये शतक जड़ा है। कोहली ने अर्धशतक के बाद अपनी गति बढ़ाई और केवल 143 गेदों पर शतक पूरा कर लिया है। कोहली ने इस पारी में 8 चौके और 2 छक्के जड़े हैं। ये उनका टेस्ट में 30वां शतक है और इसी के साथ उन्होंने डॉन ब्रेडमैन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है। ये विराट कोहली की ऑस्ट्रेलिया में सातवीं सेंचुरी है और इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में शतक के मामले में सचिन तेंदुलकर को भी पीछे छोड़ दिया है जिनके 6 शतक है। कोहली ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए हैं।
विराट कोहली पर्थ में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में कुछ कमाल नहीं कर पाए थे और केवल 5 रनों पर आउट हो गए थे। लेकिन दूसरी इनिंग में दमदार तरीके से उतरे और शुरुआत से ही बेहतरीन लय में नजर आए। कोहली ने इस शतक की बदौलत अपने सारे आलोचकों को मुंहतोड़ जवाब दे दिया है। विराट कोहली को ये मैदान काफी पसंद है। उन्होने इससे पहले भी 2018 में पर्थ में शतक जड़ा था हालांकि टीम को जीत नहीं दिला पाए थे।
मजबूत स्थिति में भारतीय टीमभारतीय क्रिकेट टीम मैच में काफी मजबूत स्थिति में पहुंच गई है। टीम ने पहली पारी को बाद 46 रनों की बढ़त हासिल की और दूसरी इनिंग में 487 रनों पर पारी घोषित करके ऑस्ट्रेलिया को जीत के लिए 533 रनों का टार्गेट दे दिया है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने आज तक इतना बड़ा लक्ष्य हासिल नहीं किया है। ऐसे में मैच लगभग भारत की झोली में आ गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
IPL 2025, Indian Premier League Mega Auction Live: आईपीएल ऑक्शन 3.30 बजे से, 204 सीटों के लिए 577 खिलाड़ियों पर लगेगी बोली
IPL 2025 Mega Auction Retained Players List: जानिए किस टीम ने किस प्लेयर को किया नीलामी से पहले रिटेन, ये है सभी 10 टीमों की लिस्ट
IPL 2025 Mega Auction: आज शुरू होगी आईपीएल 2025 के लिए नीलामी, 204 स्थान के लिए लगेगी 577 खिलाड़ियों पर बोली
IPL Mega Auction 2025 Live Streaming: आईपीएल मेगा ऑक्शन 2025 का सीधा लाइव प्रसारण आज, इंडियन प्रीमियर लीग का देखें लाइव टीवी टेलीकास्ट
IPL Auction 2025: पंत को लेकर रिकी पोंटिंग ने दिया अपडेट, पंजाब में जा सकते हैं ऋषभ
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited