अक्षर पटेल ने किया खुलासा, नागपुर टेस्ट के तीसरे दिन क्या रहेगी टीम इंडिया की रणनीति?

अक्षर पटेल ने नागपुर टेस्ट के दूसरे दिन टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुंचाने के बाद बताया कि तीसरे दिन किस रणनीति के साथ मैदान में उतरेगी टीम इंडिया?

अक्षर पटेल

नागपुर: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ नागपुर में खेले जा रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के पहले टेस्ट की पहली पारी में विकेट लेने में नाकाम रहे ऑलराउंडर अक्षर पटेल ने बल्ले से अपनी काबीलियत एक बार फिर साबित की। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया को 177 रन पर ढेर करने के बाद टीम इंडिया ने दूसरे दिन 7 विकेट 240 रन पर गंवा दिए थे। ऐसे में टीम को बड़ी बढ़त दिलाने का जिम्मा अक्षर पटेल ने रवींद्र जडेजा के साथ संभाला और आठवें विकेट के लिए 81* (185) रन की साझेदारी की। ऐसे में दूसरे दिन के खेल का अंत 321/7 के स्कोर और 144 रन की बढ़त के साथ किया।

अक्षर ने जड़ा शानदार अर्धशतकअक्षर पटेल ने जडेजा के साथ साझेदारी के दौरान आक्रामक रुख अपनाया और 52(102) रन का योगदान साझेदारी में दिया वहीं जडेजा ने इस दौरान 29(83) रन बनाए। पांच महीने बाद टीम में वापसी करने वाले जडेजा ने गेंद के बाद बल्ले से भी धमाल मचाया और 66(170) रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

विकेट पर रुकने के बाद बल्लेबाजी हुई आसानदिन का खेल खत्म होने के बाद अक्षर पटेल ने बताया कि जब वो बल्लेबाजी करने के लिए मैदान में उतरे उस वक्त बैटिंग करना थोड़ा मुश्किल लग रहा था। बॉल नई थी और बांउस के साथ-साथ स्पिन भी हो रही थी। ऐसे में जडेजा ने कहा कि पिच पर जितना रुकोगे बैटिंग करना उतना आसान हो जाएगा। लेकिन हमारा ज्यादा फोकस विकेट नहीं गंवाने पर था। एक बॉल मैच का रुख पलट सकती थी।

End Of Feed