WORLD CUP FINAL: भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप 2023 फाइनल से पहले जोश हेजलवुड का बड़ा बयान

IND vs AUS World Cup Final: विश्व कप 2023 में रविवार को खेले जाने वाले भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबले से पहले बयानबाजी का दौर शुरू हो चुका है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के धुरंधर तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड ने खिताबी मुकाबले से पहले भारतीय क्रिकेट टीम को लेकर बड़ा बयान दिया है।

जोश हेजलवुड (AP)

मुख्य बातें
  • विश्व कप 2023 फाइनल
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल से पहले माइंड गेम शुरू
  • जोश हेजलवुड ने टीम इंडिया पर दिया बयान
India vs Australia World Cup 2023 Final: विश्व कप के महा मुकाबले के लिए तैयार ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) ने कहा कि उन्हें भारतीय टीम में कोई वास्तविक कमजोरी नजर नहीं आती, लेकिन टूर्नामेंट के शुरुआती मैच से सीख लेकर वह उसके शीर्ष क्रम को झकझोरने का प्रयास करेंगे।इन दोनों टीम के बीच लीग चरण के चेन्नई में खेले गए मैच में भारत ने 6 विकेट से जीत दर्ज की थी। बल्लेबाजी में भारत की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही थी और दूसरे ओवर तक उसका स्कोर दो विकेट पर तीन रन था।
ऑस्ट्रेलिया ने गुरुवार को यहां दक्षिण अफ्रीका को तीन विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई जहां उसका सामना रविवार को अहमदाबाद में भारत से होगा।विश्व कप से पहले इन दोनों टीम के बीच तीन मैच की एकदिवसीय श्रृंखला खेली गई थी जिसमें भारत ने 2-1 से जीत हासिल की थी। हेजलवुड ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जीत के बाद भारत के साथ होने वाले मुकाबले के बारे में कहा,‘‘हमने विश्व कप से पहले उनके खिलाफ श्रृंखला खेली थी जिसे हम 2-1 से हार गए थे।
हमने एक दूसरे के खिलाफ काफी क्रिकेट खेली है। हम उनकी टीम के बारे में अच्छी तरह से जानते हैं और वह भी हमारी टीम से अच्छी तरह वाकिफ हैं।’’
End Of Feed