IND vs AUS World Cup Final Preview: आज होगा भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल, जानिए इस मैच से जुड़ी सभी खास बातें

World Cup Final Today, IND vs AUS Final Preview: विश्व कप 2023 का आज खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। आमने-सामने होंगी ऑस्ट्रेलिया और मेजबान भारत की टीमें। ये मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा जहां एक लाख से ऊपर दर्शक मौजूद होंगे जिनमें तमाम जाने-माने चेहरे भी मौजूद रहेंगे। इस मैच की सभी खास बातें यहां पढ़िए।

भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल (BCCI)

मुख्य बातें
  • आज होगा विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला
  • भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खिताबी टक्कर
  • 20 साल पुराना हिसाब बराबर करने उतरेगी टीम इंडिया

IND vs AUS World Cup Final Preview: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपनी विरासत खड़ी करने के लिए तैयार हैं और रविवार को यहां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले विश्व कप फाइनल में वह करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों की प्रार्थनाओं के बीच अपने 10 साथियों के साथ पांच बार के विश्व चैंपियन के खिलाफ इतिहास रचने उतरेंगे। विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय विश्व कप का खिताब जीतने के अहसास से अच्छी तरह वाकिफ हैं और रोहित शर्मा भी 2007 में पहला टी20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं।

रविवार को होने वाला फाइनल पूरी तरह से अलग होगा। टीम का ध्यान सिर्फ टूर्नामेंट जीतने पर नहीं होगा बल्कि करोड़ों लोगों की भावनाओं का सैलाब भी उमड़ेगा। रोहित और टीम के उनके साथी कहते रहे हैं कि मैदान के बाद क्या बोला जा रहा है इसका उन पर कोई फर्क नहीं पड़ता लेकिन बाहर से प्रशंसकों की आवाज ने ही खेल और इस टीम को इतना बड़ा बनाया है। कपिल देव ने 1983 में जब लार्ड्स में विश्व कप ट्रॉफी उठाई थी तो यह भारतीय क्रिकेट में नए युग की शुरुआत थी।

End Of Feed