IND vs AUS World Cup Final: Toss के बाद रोहित शर्मा और पैट कमिंस ने क्या कहा, यहां पढ़िए

IND vs AUS World Cup Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है, आइए जानते हैं कि टॉस के बाद दोनों टीमों के कप्तानों ने क्या कुछ कहा।

भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व कप फाइनल

मुख्य बातें
  • आईसीसी विश्व कप 2023 फाइनल
  • ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया
  • रोहित शर्मा ने कहा हम बल्लेबाजी करना चाहते थे

IND vs AUS World Cup Final: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में विश्व कप 2023 का फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दोनों टीमों के कप्तान रोहित शर्मा और पैट कमिंस ने टॉस के बाद क्या कुछ कहा, आइए जानते हैं।

विश्व कप फाइनल का टॉस जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने कहा, "हम पहले गेंदबाजी करेंगे। काफी ड्राय विकेट लग रहा है। ओस भी बड़ा कारण है। ऐसे में पहले बल्लेबाजी करना बेहतर हो जाता है। टूर्नामेंट में हमारी कठिन शुरुआत रही, उसके बाद से हमसे कोई गलती नहीं हुई है। अब सब पूरी तरह से संयोजित है। हमने इस टीम के साथ बहुत खेला है। आज हमारी टीम सेमीफाइनल वाली ही होगी।"

टॉस हारने के बाद टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "मैं पहले बल्लेबाजी ही करता। अच्छी पिच लग रही है, बड़ा मैच है, बोर्ड पर रन लगाने होंगे। ये बेहतरीन मैच होने वाला है, जब भी हम यहां खेलते हैं, फैंस बड़ी संख्या में आते हैं। क्रिकेट के सभी आयोजनों का ये सबसे बड़ा मंच है। हमें बेहतर और शांत रहना है। फाइनल में टीम की कप्तानी करना सपना सच होने जैसा है। मुझे पता है कि हमारे सामने क्या है। हमें अच्छा खेलने और परिणाम हासिल करने की जरूरत है। आपको मैदान पर सही निर्णय लेने होंगे। ये कुछ ऐसा है जो हमने पिछले 10 मैचों में लगातार किया है। हमारी टीम में कोई बदलाव नहीं है।"

End Of Feed