भारत-ऑस्ट्रेलिया महामुकाबले से पहले नाथन लियोन बोले- WTC Final हमारे लिए 'ग्रैंड फाइनल' है

IND vs AUS WTC Final 2023, Nathan Lyon: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के दिग्गज व सबसे अनुभवी स्पिनर नाथन लियोन का मानना है कि एशेज को लेकर हो रही बातचीत से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये आस्ट्रेलिया की तैयारियां बाधित नहीं होंगी और उन्होंने भारत के खिलाफ आगामी फाइनल को ‘ग्रैंड फाइनल’ भी करार दिया।

WTC Final 2023, Nathan Lyon term it as Grand Final for Australia cricket team

नाथन लियोन (AP)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023
  • ऑस्ट्रेलियाई स्पिनर नाथन लियोन ने दिया बड़ा बयान
  • भारत के खिलाफ ये मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के लिए 'ग्रैंड फाइनल'

India vs Australia WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलिया के ऑफ स्पिनर नाथन लियोन का मानना है कि एशेज को लेकर हो रही बातचीत से विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप फाइनल के लिये आस्ट्रेलिया की तैयारियां बाधित नहीं होंगी और उन्होंने भारत के खिलाफ आगामी फाइनल को ‘ग्रैंड फाइनल’ भी करार दिया।

भारत और आस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल सात जून से ओवल पर खेला जायेगा । वहीं इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट की एशेज श्रृंखला 16 जून से शुरू होगी । लियोन ने आस्ट्रेलियाई एसोसिएटेड प्रेस से कहा ,‘‘हम एशेज खेल रहे हैं लेकिन उससे पहले एक बड़ा मैच खेलना है । डब्ल्यूटीसी फाइनल हमारा ग्रैंड फाइनल है और यहीं से सत्र शुरू होगा ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ हर आस्ट्रेलियाई प्रशंसक को एशेज का इंतजार है लेकिन इस मैच को लेकर भी रोमांच होना चाहिये ।’’ आस्ट्रेलियाई टीम कोई भी अभ्यास मैच खेले बिना एशेज में उतरेगी।

लियोन ने कहा कि भारत में टेस्ट श्रृंखला में 1-2 से मिली हार का इस मैच पर कोई असर नहीं होगा । उन्होंने कहा ,‘‘ भारत में जो हुआ, उसे बदला नहीं जा सकता लेकिन दोनों टीमों की तैयारियां अच्छी है । भारत के पास कुछ अच्छे बल्लेबाज और तेज गेंदबाज भी हैं तो चुनौती अच्छी होगी । यह नया मैच है और नये सिरे से खेला जायेगा ।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article
Subscribe to our daily Newsletter!

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited