WTC Final Date: कब है भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, जानिए तारीख और वेन्यू
IND vs AUS WTC Final Date: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कौन-कौन सी टीमें आमने-सामने होंगी, ये तय हो गया है। क्राइस्टचर्च में श्रीलंका पर न्यूजीलैंड की रोमांचक जीत के साथ ये साफ हो गया कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होगी। कब और कहां होगा ये मुकाबला, आइए जानते हैं।
भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा डब्ल्यूटीसी फाइनल (AP)
ICC
न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को एक रोमांचक टेस्ट मैच में 2 विकेट से मात दी। कीवी टीम को अंतिम गेंद पर 1 रन चाहिए था और केन विलियमसन ने रन आउट होने से बचते-बचते आखिरी रन पूरा किया। न्यूजीलैंड को मैच जीतने की खुशी होगी लेकिन उस एक जीत ने करोड़ों भारतीय फैंस और टीम इंडिया के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी, क्योंकि भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली।
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में ऑस्ट्रेलिया शीर्ष पर रहा और भारत दूसरे नंबर पर रहते हुए फाइनल में पहुंचने में सफल रहा। इसी के साथ टीम इंडिया लगातार दो बार टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। पिछली बार उन्हें न्यूजीलैंड ने हराकर खिताब जीता था, इस बार भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के सामने होगी।
कब और कहां होगा WTC फाइनल 2023?
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला 7 जून 2023 को इंग्लैंड के केनसिंगटन ओवल मैदान पर खेला जाएगा। ये मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 3.30 बजे शुरू होगा।
आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की अंक तालिका में अब शीर्ष की दो टीमों की स्थिति इस प्रकार है- पहले नंबर पर मौजूद ऑस्ट्रेलियाई टीम 66.67% जीत प्रतिशत के साथ सबसे आगे है, वहीं 58.8% जीत प्रतिशत के साथ भारत दूसरे स्थान पर रहते हुए टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में पहुंच गया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रख...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited