WTC Final Date: कब है भारत-ऑस्ट्रेलिया टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, जानिए तारीख और वेन्यू

IND vs AUS WTC Final Date: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में कौन-कौन सी टीमें आमने-सामने होंगी, ये तय हो गया है। क्राइस्टचर्च में श्रीलंका पर न्यूजीलैंड की रोमांचक जीत के साथ ये साफ हो गया कि डब्ल्यूटीसी फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टक्कर होगी। कब और कहां होगा ये मुकाबला, आइए जानते हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होगा डब्ल्यूटीसी फाइनल (AP)

ICC WTC Final Date: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सोमवार को अहमदाबाद में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का चौथा व अंतिम टेस्ट मैच ड्रॉ रहा। जिसके साथ ही भारत ने इस सीरीज को 2-1 से अपने नाम किया और खिताब को अपने पास बरकरार रखा। टीम इंडिया बेशक चौथा टेस्ट नहीं जीत सकी, लेकिन हजारों किलोमीटर दूर न्यूजीलैंड के क्राइस्टचर्च में मेजबान कीवी टीम और श्रीलंका के बीच खेले गए टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड ने अंतिम गेंद पर जो जीत दर्ज की, उसने भारत की आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में एंट्री करा दी।

न्यूजीलैंड ने श्रीलंका को एक रोमांचक टेस्ट मैच में 2 विकेट से मात दी। कीवी टीम को अंतिम गेंद पर 1 रन चाहिए था और केन विलियमसन ने रन आउट होने से बचते-बचते आखिरी रन पूरा किया। न्यूजीलैंड को मैच जीतने की खुशी होगी लेकिन उस एक जीत ने करोड़ों भारतीय फैंस और टीम इंडिया के चेहरे पर मुस्कान बिखेर दी, क्योंकि भारत ने विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली।

End Of Feed