IND vs AUS WTC Final: रहाणे और भरत मैदान पर, टीम इंडिया अब भी 318 रन पीछे

IND vs AUS WTC Final: वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 5 विकेट गंवा दिए हैं। अजिंक्य रहाणे 29 और केएस भरत 5 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 469 रन बनाए। ट्रेविस हेड ने 163 रन बनाए थे।

अजिंक्य रहाणे (साभार-AP)

मुख्य बातें
  • ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 469 रन पर सिमटी
  • भारत की खराब शुरुआत
  • रहाणे और केएस भरत नाबाद

वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल मुकाबले का दूसरा दिन भी ऑस्ट्रेलिया के नाम रहा। पहली पारी में 469 रन बनाने वाली ऑस्ट्रेलिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया के 151 रन पर 5 विकेट गिरा दिए। खेल खत्म होने तक अजिंक्य रहाणे 29 और केएस भरत 5 रन बनाकर नाबाद हैं। इससे पहले टीम इंडिया की शुरुआत बेहद खराब रही और उसने 50 रन के स्कोर पर अपने शीर्ष 3 बल्लेबाजों को गंवा दिया। विराट कोहली भी 14 रन बनाकर आउट हो गए। एक वक्त 71 रन के स्कोर पर 4 विकेट गंवाकर टीम इंडिया संघर्ष कर रही थी। वो तो भला हो अजिंक्य रहाणे और रवींद्र जडेजा का जिन्होंने 5वें विकेट के लिए 71 रन जोड़ कर कुछ हद तक टीम इंडिया को मैच में बनाए रखा। हालांकि, रवींद्र जडेजा बड़ी पारी नहीं खेल पाए और 48 रन बनाकर आउट हो गए। अजिंक्य रहाणे 29 और केएस भरत 5 रन बनाकर नाबाद हैं।

संबंधित खबरें

ऑस्ट्रेलिया की पारी 469 रन पर सिमटी

संबंधित खबरें

इससे पहले ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 469 रन पर सिमट गई। भारत की तरफ से मोहम्मद सिराज ने सर्वाधिक 4 विकेट झटके। ऑस्ट्रेलिया ने अपने कल के स्कोर में 142 रन जोड़े और 7 विकेट गंवाया। सिराज के अलावा शार्दुल ठाकुर और मोहम्मद शमी ने भी दो-दो विकेट चटकाए। दूसरे दिन भारत को पहली सफलता सिराज ने ही दिलाई जब उन्होंने हेड को केएस भरत के हाथो कैच करवाया।

संबंधित खबरें
End Of Feed