IND vs AUS WTC Final: अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हुआ तो भारत के खिलाफ इस खिलाड़ी को उतारेगा ऑस्ट्रेलिया

India vs Australia WTC Final 2023: आईसीसी विश्व टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच ओवल में 7 जून से शुरू होगा। दोनों टीमें तेजी से इस महामुकाबले की रणनीति बनाने में जुटी हैं। ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड ये भी बताया कि अगर कोई खिलाड़ी चोटिल हुआ तो इस ऑलराउंडर को जगह मिलेगी।

ICC WTC Final, Michael Neser to replace any injured Australian player

माइकल नेसर (Cricket Australia)

तस्वीर साभार : भाषा
मुख्य बातें
  • भारत-ऑस्ट्रेलिया विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023
  • ऑस्ट्रेलियाई कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड का खुलासा
  • कोई खिलाड़ी चोटिल हुआ तो नेसर लेंगे उसकी जगह

ICC WTC Final 2023: ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम के कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड काउंटी क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे माइकल नेसर से काफी प्रभावित हैं और उन्होंने कहा कि किसी खिलाड़ी के चोटिल होने पर इस ऑलराउंडर को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल और एशेज श्रृंखला के लिए टीम में शामिल किया जा सकता है।

नेसर ने काउंटी क्रिकेट में ग्लैमोर्गन की तरफ से खेलते हुए अभी तक तीन पारियों में 123, 86 और 90 रन बनाए हैं। उन्हें अगले महीने होने वाले डब्ल्यूटीसी फाइनल और एशेज के पहले दो टेस्ट मैचों के लिए ऑस्ट्रेलिया की 17 सदस्यीय टीम में नहीं चुना गया है लेकिन कोच मैकडोनाल्ड ने कहा कि उन्हें मौका मिल सकता है।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच डब्ल्यूटीसी फाइनल सात जून से ओवल में खेला जाएगा जबकि पांच टेस्ट मैचों की एशेज श्रृंखला 16 जून से शुरू होगी। मैकडोनाल्ड ने एसईएन रेडियो से कहां,‘‘ हम जानते हैं कि वह (नेसर) कैसा प्रदर्शन कर रहा है। नेसर और सीन एबोट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों के लिए लंदन में टीम से जुड़ेंगे।’’ एबोट भी अभी काउंटी क्रिकेट में सर्रे की तरफ से खेल रहे हैं और जरूरत पड़ने पर ऑस्ट्रेलियाई टीम से जुड़ने के लिए उपलब्ध हैं।

मैकडोनाल्ड ने कहा,‘‘ मेरा मानना है कि चयन समिति के अध्यक्ष जॉर्ज बेली ने स्पष्ट कर दिया था कि परिस्थितियों को देखते हुए अन्य खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है और अगर जोश हेजलवुड विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल के लिए फिट नहीं हो पाते हैं तो हमारे पास माइकल नेसर और सीन एबोट को टीम में शामिल करने का विकल्प है। मुझे लगता है कि यह हमारे लिए फायदे की बात है कि वे काउंटी क्रिकेट में खेल रहे हैं।’’

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited