IND vs AUS: यशस्वी जायसवाल ने छोड़े 3 बड़े कैच, रोहित शर्मा को आया गुस्सा
Yashasvi Jaiswal dropped catches: भारतीय क्रिकेट टीम के युवा सितारे यशस्वी जायसवाल के लिए आज का दिन कुछ खास नहीं रहा है। उन्होंने एक दो नहीं बल्कि कुल 3 कैच छोड़े। इसे देखकर भारतीयट टीम के कप्तान रोहित शर्मा भी काफी नाराज दिखाई दिए।
यशस्वी जायसवाल ने छोड़े कैच (फोटो- AP)
Yashasvi Jaiswal dropped catches: बॉक्सिंग डे टेस्ट के चौथे दिन दूसरे सत्र के दौरान युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल द्वारा सीधा कैच छोड़ने के बाद रोहित शर्मा स्लिप कॉर्डन में गुस्से में दिखे। ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में एक महत्वपूर्ण क्षण में मौका चूक गया, जिससे 46 रन पर अच्छी तरह से सेट मार्नस लैबुशेन को एक अतिरिक्त जीवनदान मिला। ये भारत के लिए काफी भारी पड़ गया।
रोहित, जो आमतौर पर शांत और संयमित रहते हैं, अपनी हताशा को छिपा नहीं पाए और महंगी कैच छूटने के बाद गुस्से में हवा में मुक्के मारने लगे। भारत 99 रन पर 6 विकेट खोकर मजबूत स्थिति में था, जब लैबुशेन ने आकाश दीप की गेंद पर मौका दिया। गली में खड़े जायसवाल ने कड़े हाथों से कैच लेने की कोशिश की, लेकिन गेंद उनकी हथेलियों से टकराकर जमीन पर गिर गई।
यशस्वी ने छोड़े तीन कैच
यह यशस्वी द्वारा चौथे दिन छोड़ा गया दूसरा कैच था। इससे पहले, ऑस्ट्रेलिया की पारी के तीसरे ओवर में, उन्होंने उस्मान ख्वाजा को आउट करने का एक मुश्किल मौका गंवा दिया, जो 2 रन पर थे। लेग गली में तैनात, जायसवाल ख्वाजा की शक्तिशाली फ्लिक पर जल्दी से प्रतिक्रिया करने के लिए संघर्ष करते रहे।हालांकि, लैबुशेन ने अपने दूसरे मौके का पूरा फायदा उठाया और सीरीज में अपना तीसरा अर्धशतक बनाया। पूर्व विश्व नंबर 1 बल्लेबाज ने ऑस्ट्रेलिया को मुकाबले में बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, दूसरे सत्र तक टीम के कुल स्कोर का आधा हिस्सा बनाया और उनकी बढ़त को 200 रनों के पार पहुंचाया।
पैट कमिंस का भी छोड़ा कैच
यशस्वी के लिए यह बुरा होता चला गया क्योंकि उन्होंने चाय से पहले अंतिम ओवर में पैट कमिंस को आउट करने का मौका गंवा दिया। कमिंस 20 रन पर बल्लेबाजी कर रहे थे, जब इस बार सिली पॉइंट पर खड़े जायसवाल ने एक बेहतरीन मौका गंवा दिया। रोहित ने एक बार फिर अपने ओपनिंग पार्टनर पर अपनी भड़ास निकाली।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
मेंटल स्ट्रैंथ के लिए क्या करते हैं धोनी, क्यों सोशल मीडिया से नहीं है लगाव, कैप्टन कूल ने दिया हर सवाल का जवाब
IND vs AUS 5th Test Playing XI: सिडनी में रोहित खुद को कर सकते हैं ड्रॉप, 5वें टेस्ट में ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
Team India In 2024: रोहित एंड कंपनी टी20 में बनी चैंपियन तो वनडे में नहीं मिली एक भी जीत, जानें कैसा रहा पूरा साल
IND vs AUS: ऋषभ पंत के बचाव में आए संजय मांजरेकर, आलोचकों को कह दी यह बात
कौन हैं 17 साल के आयुष म्हात्रे जिन्होंने तोड़ दिया यशस्वी जायसवाल का रिकॉर्ड
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited