Ind vs Australia Playing XI: इन पर होगी भारत को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचाने की जिम्मेदारी

Ind vs Australia Playing XI: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चार मैच की टेस्ट सीरीज का आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया के लिए यह मैच जीतना बेहद अहम है ऐसे में टीम इंडिया के प्लेइंग इलेवन में बदलाव हो सकता है। टीम इंडिया दो बदलाव कर सकती है।

रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया

Ind vs Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का चौथा और आखिरी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया फिलहाल सीरीज में 2-1 से आगे है, लेकिन वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बनाने के लिए उसे हर हाल में अहमदाबाद टेस्ट में जीत दर्ज करनी होगी। इंदौर में जिस तरह से ऑस्ट्रेलिया ने पलटवार किया था, उसको देखते हुए रोहित की टीम के लिए यह आसान बिल्कुल नहीं होगा। यही कारण है कि टीम मैनेजमेंट को प्लेइंग इलेवन निर्धारित करने के लिए माथे पर बल देना होगा।

अहमदाबाद के ट्रैक को देखते हुए ईशान किशन को टेस्ट डेब्यू करने का मौका मिल सकता है। ऋषभ पंत की जगह शामिल किए गए केएस भरत ने विकेटकीपिंग तो शानदार की है, लेकिन बल्ले से उन्होंने निराश किया है, इसलिए ईशान किशन के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने के संभावना अधिक है। इसके अलावा गेंदबाजी में भी बदलाव हो सकता है।

इंदौर में किए थे दो बदलाव

End Of Feed