IND vs BAN 1st Test Day 2, Match Highlights: कुलदीप-सिराज का धमाल, बांग्लादेश की हालत खराब

INDIA VS BANGLADESH 1ST TEST DAY 2 Highlights: भारत और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज के पहले मैच में बांग्लादेशी टीम दूसरे दिन लड़खड़ा गई। टीम इंडिया ने 404 रनों का स्कोर खड़ा किया, जवाब में बांग्लादेश की टीम ने 133 रन के अंदर 8 विकेट खो दिए। अब भी बांग्लादेश टीम इंडिया से 271 रन पीछे है।

ind_ban_test_highlights

भारत-बांग्लादेश पहला टेस्ट दूसरा दिन (AP)

IND (INDIA) vs BAN (Bangladesh) 1st test day 2 Report: मेजबान बांग्लादेश और टीम इंडिया के बीच चटगांव में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन गुरुवार को भारतीय गेंदबाज जमकर हावी रहे। टीम इंडिया की पारी 404 रन पर सिमटी जिसके बाद भारतीय गेंदबाजों (पेसर व स्पिनर) ने बांग्लादेश के बल्लेबाजों को हैरान-परेशान करने में ज्यादा समय नहीं लगाया और दिन का खेल समाप्त होने तक मेजबान टीम ने 133 रन पर 8 विकेट गंवा दिए थे। कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और मोहम्मद सिराज (Mohammed Siraj) गेंदबाजों में स्टार रहे।

बांग्लादेश ने भारत के खिलाफ पहले क्रिेकट टेस्ट के दूसरे दिन पहली पारी में आठ विकेट पर 133 रन बनाए। दिन का खेल खत्म होने पर मेहदी हसन मिराज 16 जबकि इबादत हुसैन 13 रन बनाकर खेल रहे थे। बांग्लादेश की टीम अब भी भारत के पहली पारी के 404 रन के स्कोर से 271 रन पीछे है जबकि उसके सिर्फ दो विकेट शेष हैं। भारत की ओर से कुलदीप यादव ने चार जबकि मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट चटकाए।

सुबह का सत्रः भारतीय पारी का अंत

भारतीय बल्लेबाजी में दूसरे दिन सुबह का सत्र अश्विन और कुलदीप के नाम रहा। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में एक शतक और छह अर्धशतक जड़ने वाले 28 साल के कुलदीप ने 18वीं गेंद पर खाता खोला लेकिन मजबूत डिफेंस का नजारा पेश किया। उन्होंने स्लॉग और रिवर्स स्वीप खेलकर काफी रन जुटाए। वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट शतक सहित कुल पांच शतक जड़ने वाले अश्विन अपने 13वें अर्धशतक के दौरान काफी एकाग्र दिखे।

छह विकेट पर 278 रन से आगे खेलते हुए भारत ने श्रेयस अय्यर (86) का विकेट आठवें ओवर में ही गंवा दिया जिन्हें इबादत हुसैन (70 रन पर एक विकेट)ने बोल्ड किया । अय्यर एक बार फिर शतक से वंचित रह गए और कल के स्कोर में चार रन ही जोड़ पाए। उन्होंने 192 गेंद की अपनी पारी में दस चौके लगाये। अय्यर ने पहला टेस्ट शतक पिछले साल नवंबर में अपने पदार्पण मैच में लगाया था और तभी से दूसरे शतक का इंतजार कर रहे हैं ।

शाकिब ने स्टार स्पिनर मेहदी हसन (112 रन पर चार विकेट) और तेज गेंदबाज खालिद अहमद (43 रन पर एक विकेट) को अश्विन और कुलदीप की साझेदारी तोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने उनका डटकर सामना किया। अश्विन ने लंच के बाद ताइजुल इस्लाम (133 रन पर चार विकेट) पर अपना दूसरा छक्का मारा और फिर अगली गेंद पर एक रन के साथ अर्धशतक पूरा किया।

मेहदी हसन ने अश्विन को नुरुल हसन के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा। अश्विन ने 113 गेंद की अपनी पारी में दो छक्के और इतने ही चौके मारे।

ताइजुल ने अगले ओवर में कुलदीप को भी पगबाधा किया। उमेश (नाबाद 15) ने मेहदी हसन पर दो छक्के मारे लेकिन इस स्पिनर ने सिराज (04) को पवेलियन भेजकर भारतीय पारी का अंत किया।

बांग्लादेश की पारी

जवाब में उतरी बांग्लादेश की शुरुआत खराब रही। सिराज ने पारी की पहली ही गेंद पर बाएं हाथ के बल्लेबाज नजमुल हसन शंटो (00) को विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराया। मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह की गैरमौजूदगी में टीम के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई कर रहे उमेश यादव ने इसके बाद यासिर अली (04) को बोल्ड के बांग्लादेश का स्कोर चौथे ओवर में दो विकेट पर पांच रन किया।

लिटन दास (24) ने कुछ आकर्षक शॉट खेले और सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (20) के साथ मिलकर चाय के विश्राम तक बांग्लादेश को और झटके नहीं लगने दिए। ब्रेक के बाद चौथे ही ओवर में सिराज की नीची रहती गेंद को लिटन विकेटों पर खेल बैठे जबकि इस तेज गेंदबाज ने जाकिर को पंत के हाथों कैच कराके बांग्लादेश का स्कोर चार विकेट पर 56 रन किया।

कप्तान शाकिब अल हसन (03) 25 गेंद की अपनी पारी के दौरान जूझते दिखे और लगभग 20 महीने में अपना पहला टेस्ट खेल रहे कुलदीप की दूसरी ही गेंद पर स्लिप में कोहली को कैच दे बैठे। विकेटकीपर बल्लेबाज नुरुल हसन (16) ने कुलदीप पर दो चौके मारे लेकिन फिर बाएं हाथ के इसी स्पिनर की गेंद को शॉर्ट लेग पर शुभमन गिल के हाथों में खेल गए।

कुलदीप ने इसके बाद अनुभवी बल्लेबाज मुशफिकुर रहमान (28) को फिरकी में उलझाकर पगबाधा किया जबकि इसी ओवर में ताइजुल इस्लाम (00) को बोल्ड करके बांग्लादेश का स्कोर आठ विकेट पर 102 रन किया। मेहदी हसन और इबादत ने इसके बाद कुछ उपयोगी रन जोड़े। मेहदी हसन ने कुलदीप जबकि इबादत ने अश्विन पर छक्का जड़ा।

मेहदी हालांकि आठ रन के स्कोर पर भाग्यशाली रहे जब कुलदीप की गेंद उनके बल्ले का बाहरी किनारा लेकर विकेटकीपर और स्लिप के बीच से चार रन के लिए चली गई

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

लेटेस्ट न्यूज

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited