LIVE

IND vs BAN 1st Test Day 4 Highlights: भारतीय टीम जीत से 4 विकेट दूर, बांग्‍लादेश ने चौथे दिन टाल दी हार

IND vs BAN 1st Test Day 4 Highlights: भारतीय टीम जीत से 4 विकेट दूर, बांग्‍लादेश ने चौथे दिन टाल दी हार

IND vs BAN 1st Test Day 4 Highlights: भारतीय टीम जीत से 4 विकेट दूर, बांग्‍लादेश ने चौथे दिन टाल दी हार

IND vs BAN, 1st Test, Day-4 Highlights: भारत और बांग्‍लादेश के बीच शनिवार को चटगांव के जहूर अहमद चौधरी स्‍टेडियम में पहले टेस्‍ट के चौथे दिन का खेल पूरा हुआ। बांग्‍लादेश ने मुकाबला रोमांचक बना दिया है। आखिरी दिन का खेल बचा है, जहां मेजबान टीम को जीत के लिए 241 रन की जरूरत है जबकि भारतीय टीम जीत से 4 विकेट दूर हैं। 513 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए बांग्‍लादेश ने चौथे दिन स्‍टंप्‍स क 102 ओवर में 6 विकेट खोकर 272 रन बनाए हैं। कप्‍तान शाकिब अल हसन 40* और मेहदी हसन मिराज 9* रन बनाकर खेल रहे हैं। पता हो कि भारत की पहली पारी 404 रन के जवाब में बांग्‍लादेश की पहली पारी 150 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद भारत ने अपनी दूसरी पारी 258/2 के स्‍कोर पर घोषित करके बांग्‍लादेश के सामने 513 रन का लक्ष्‍य रखा था।

Dec 17, 2022 | 04:37 PM IST

बांग्‍लादेश ने टाली हार

513 रन के लक्ष्‍य का पीछा करते हुए बांग्‍लादेश ने चौथे दिन स्‍टंप्‍स क 102 ओवर में 6 विकेट खोकर 272 रन बनाए हैं। कप्‍तान शाकिब अल हसन 40* और मेहदी हसन मिराज 9* रन बनाकर खेल रहे हैं। आखिरी दिन का खेल बचा है, जहां मेजबान टीम को जीत के लिए 241 रन की जरूरत है जबकि भारतीय टीम जीत से 4 विकेट दूर हैं।
Dec 17, 2022 | 03:20 PM IST

पटेल ने एक ओवर में झटके दो विकेट

अक्षर पटेल ने पारी के 88वें ओवर की पहली गेंद पर मुश्फिकुर रहीम को क्‍लीन बोल्‍ड करके बांग्‍लादेश को करारा झटका दिया है। रहीम ने 50 गेंदों में दो चौके की मदद से 23 रन बनाए। भारतीय टीम अब जीत से 5 विकेट दूर है जबकि बांग्‍लादेश जीत से 279 रन दूर है। रहीम के बाद नुरुल हसन बल्‍लेबाजी के लिए क्रीज पर आए हैं। आखिरी गेंद पर पटेल ने हसन को स्‍टंपिंग कराकर बांग्‍लादेश को छठा झटका दिया। अक्षर पटेल ने ओवर में 4 रन देकर दो विकेट लिए।

IND vs BAN 1st Test Day 4 Live Score: 88 ओवर में बांग्‍लादेश का स्‍कोर 238/6। शाकिब अल हसन 19* और मेहदी हसन मिराज 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। बांग्‍लादेश को जीतने के लिए 513 रन का लक्ष्‍य मिला है।
Dec 17, 2022 | 02:38 PM IST

रविचंद्रन अश्विन ने झटका विकेट

रविचंद्रन अश्विन ने पारी के 79वें ओवर की दूसरी गेंद पर भारत को बड़ी सफलता दिलाई। उन्‍होंने जाकिर हसन को स्लिप में विराट कोहली के हाथों कैच आउट कराया। दरअसल, अश्विन की अंदर आती गेंद पर हसन फ्रंटफुट डिफेंस करने गए। गेंद अंतिम समय पर घूमी और उनके बल्‍ले के अंदरूनी किनारा लेकर पैड पर लगी व गेंद स्लिप की दिशा में गई। कोहली ने आसान कैच पकड़ा। जाकिर हसन ने 224 गेंदों में 13 चौके और एक छक्‍के की मदद से 100 रन बनाए।

IND vs BAN 1st Test Day-4 Live Score: 79 ओवर में बांग्‍लादेश का स्‍कोर 209/4। मुश्फिकुर रहीम 16* और शाकिब अल हसन 1* रन बनाकर खेल रहे हैं। बांग्‍लादेश को जीतने के लिए 513 रन का लक्ष्‍य मिला है।
Dec 17, 2022 | 02:31 PM IST

जाकिर हसन ने जमाया शतक

जाकिर हसन ने 219 गेंदों में 13 चौके और एक छक्‍के की मदद से अपना शतक पूरा किया। अक्षर पटेल द्वारा किए पारी के 78वें ओवर की तीसरी गेंद पर स्‍वीप शॉट के जरिये बाउंड्री जमाकर हसन ने अपना पहला टेस्‍ट शतक जमाया। बांग्‍लादेश की टीम बहुत ही अच्‍छी तरह अपनी पारी को आगे बढ़ा रही है। जाकिर हसन बांग्‍लादेश के लिए टेस्‍ट डेब्‍यू में शतक जमाने वाले चौथे बल्‍लेबाज बन गए हैं।

IND vs BAN, 1st Test Day-4 Live Score: 78 ओवर के बाद बांग्‍लादेश का स्‍कोर 207/3। मुश्फिकुर रहीम 15* और जाकिर हसन 100* रन बनाकर खेल रहे हैं। बांग्‍लादेश को जीत के लिए 513 रन का लक्ष्‍य मिला है।
Dec 17, 2022 | 02:15 PM IST

आखिरी सत्र का खेल शुरू

चौथे दिन के आखिरी सत्र का खेल शुरू हो चुका है। जाकिर हसन के साथ मुश्फिकुर रहीम क्रीज पर किला लड़ा रहे हैं। भारतीय टीम को जीत के लिए सात विकेट की दरकार है, लेकिन बांग्‍लादेश के बल्‍लेबाज उन्‍हें कड़ी टक्‍कर दे रहे हैं। भारत को एक-एक विकेट लेने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी है।

IND vs BAN 1st Test Day-4 Live Score: 74 ओवर के बाद बांग्‍लादेश का स्‍कोर 185/3। मुश्फिकुर रहीम 6* और जाकिर हसन 87* रन बनाकर खेल रहे हैं। बांग्‍लादेश को जीतने के लिए 513 रन का लक्ष्‍य मिला है।
Dec 17, 2022 | 01:37 PM IST

कुलदीप को मिली सफलता

कुलदीप यादव ने जोड़ी ब्रेकर का काम किया और लिटन दास को लांग ऑन पर उमेश यादव के हाथों कैच आउट कराकर भारत को तीसरी सफलता दिलाई। लिटन दास ने 59 गेंदों में दो चौके की मदद से 19 रन बनाए। भारत को यह सफलता पारी के 69वें ओवर में मिली। लिटन दास के बाद मुश्फिकुर रहीम क्रीज पर आए हैं।

IND vs BAN 1st Test Day-4 Live Score: 69 ओवर के बाद बांग्‍लादेश का स्‍कोर 173/3। मुश्फिकुर रहीम 0* और जाकिर हसन 81* रन बनाकर खेल रहे हैं। बांग्‍लादेश को जीतने के लिए 513 रन का लक्ष्‍य मिला है।
Dec 17, 2022 | 12:23 PM IST

यासिर अली हुए बोल्‍ड

भारतीय टीम अब मैच में वापसी करती हुई नजर आ रही है। पारी के 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर अक्षर पटेल ने यासिर अली को क्‍लीन बोल्‍ड कर दिया। यासिर ने 12 गेंदों में एक चौके की मदद से 5 रन बनाए।

IND vs BAN 1st Test Day-4 Live Score: 52 ओवर के बाद बांग्‍लादेश का स्‍कोर 136/2। जाकिर हसन 64* और लिटन दास 0* रन बनाकर खेल रहे हैं। बांग्‍लादेश के लिए जीत का लक्ष्‍य 513 रन है।
Dec 17, 2022 | 12:02 PM IST

उमेश ने झटका पहला विकेट

आखिरकार भारतीय टीम को दिन की पहली सफलता मिल ही गई। उमेश यादव ने पारी के 47वें ओवर की पहली गेंद पर नजमुल हसन शांतो को विकेटकीपर पंत के हाथों कैच आउट कराया। यादव की गेंद पर कोहली के हाथों से गेंद फिसली, लेकिन विकेटकीपर पंत ने एक हाथ से कैच पकड़ा। नजमुल हसन शांतो ने 156 गेंदों में सात चौके की मदद से 67 रन बनाए।

IND vs BAN, 1st Test Day-4 Live Score: 47 ओवर के बाद बांग्‍लादेश का स्‍कोर 126/1। जाकिर हसन 58* और यासिर अली 1* रन बनाकर खेल रहे हैं। बांग्‍लादेश को जीतने के लिए 513 रन का लक्ष्‍य मिला है।
Dec 17, 2022 | 11:24 AM IST

पहला सत्र बांग्‍लादेश के नाम

नजमुल हसन शांतो के बाद जाकिर हसन ने भी कमाल की बल्‍लेबाजी करते हुए अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। दोनों बल्‍लेबाजों के सामने भारतीय गेंदबाजों के हौसले पस्‍त हो रहे हैं। लंच तक बांग्‍लादेश ने शानदार बल्‍लेबाजी करते हुए एक भी विकेट नहीं गंवाया है।

IND vs BAN, 1st Test Day-4 Live Score: 42 ओवर के बाद बांग्‍लादेश का स्‍कार 119/0। नजमुल हसन शांतो 64* और जाकिर हसन 55* रन बनाकर खेल रहे हैं। बांग्‍लादेश के लिए जीत का लक्ष्‍य 513 रन है।
Dec 17, 2022 | 10:19 AM IST

शांतो ने जमाया अर्धशतक

नजमुल हसन शांतो ने 108 गेंदो में 6 चौके की मदद से अपना अर्धशतक पूरा कर लिया है। बांग्‍लादेश ने ठोस शुरूआत करके भारतीय टीम की सिरदर्दी बढ़ा दी है। शांतो ने अश्विन द्वारा किए पारी के 31वें ओवर की तीसरी गेंद पर सिंगल लेकर अपना पचासा पूरा किया।

IND vs BAN, 1st Test Day-4 Live Score: 32 ओवर के बाद बांग्‍लादेश का स्‍कार 90/0। नजमुल हसन शांतो 52* और जाकिर हसन 38* रन बनाकर खेल रहे हैं। बांग्‍लादेश के लिए जीत का लक्ष्‍य 513 रन है।
Dec 17, 2022 | 10:05 AM IST

शांतो अर्धशतक के करीब

जाकिर हसन और नजमुल हसन शांतो ने भारतीय गेंदबाजों को परेशान कर रखा है। उमेश यादव और रविचंद्रन अश्विन जोर लगा रहे हैं, लेकिन विकेट निकालने में कामयाब नहीं हो पा रहे हैं। शांतो अपने अर्धशतक से केवल 4 रन दूर हैं।

IND vs BAN, 1st Test Day-4 Live Score: 28 ओवर के बाद बांग्‍लादेश का स्‍कार 81/0। नजमुल हसन शांतो 46* और जाकिर हसन 35* रन बनाकर खेल रहे हैं। बांग्‍लादेश के लिए जीत का लक्ष्‍य 513 रन है।
Dec 17, 2022 | 09:23 AM IST

बांग्‍लादेश 50 रन के पार

रविचंद्रन अश्विन ने अपने स्‍पेल का सातवां ओवर डाला। इस ओवर में 3 रन बने। बांग्‍लादेश का स्‍कोर 50 रन के पार पहुंच चुका है। भारतीय टीम विकेट की तलाश में जुटी हुई है।

IND vs BAN, 1st Test Day-4 Live Score: 17 ओवर के बाद बांग्‍लादेश का स्‍कोर 56/0। नजमुल हसन शांतो 38* और जाकिर हसन 18* रन बनाकर खेल रहे हैं।
Dec 17, 2022 | 09:21 AM IST

चौथे दिन का खेल शुरू

भारत और बांग्‍लादेश के बीच चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है। बांग्‍लादेश को ओपनर्स नजमुल हसन शांतो और जाकिर हसन ने दमदार शुरूआत दिलाई। दोनों के बीच अर्धशतकीय साझेदारी पूरी हो चुकी है। खबर लिखे जाने तक बांग्‍लादेश ने 17 ओवर में बिना किसी नुकसान के 56 रन बना लिए हैं।
Dec 17, 2022 | 09:19 AM IST

बांग्‍लादेश की ठोस शुरूआत

बांग्‍लादेश ने तीसरे दिन भारत के खिलाफ दूसरी पारी में ठोस शुरूआत की और स्‍टंप्‍स तक कोई विकेट नहीं गंवाया। दिन का खेल समाप्‍त होने तक बांग्‍लादेश ने 12 ओवर में बिना किसी नुकसान के 42 रन बनाए।
Dec 17, 2022 | 09:18 AM IST

बांग्‍लादेश फिर चूका

एक और मौका बांग्‍लादेश के हाथों से निकला कि वो टेस्‍ट में भारत को हरा नहीं पाया है। बांग्‍लादेश की स्थिति देखकर उसके जीतने की उम्‍मीद बहुत कम है। यह भारत के हाथों बांग्‍लादेश की 10वीं टेस्‍ट शिकस्‍त होगी।
Dec 17, 2022 | 09:17 AM IST

भारत विशाल जीत की ओर

भारतीय टीम बांग्‍लादेश के खिलाफ पहले टेस्‍ट में विशाल जीत की तैयारी में हैं। भारत ने बांग्‍लादेश के सामने 513 रन का विशाल लक्ष्‍य रखा।

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited