IND vs BAN 1st Test Preview: भारत-बांग्लादेश पहले टेस्ट का होगा आगाज, जानिए इस मैच से जुड़ी हर जानकारी

IND vs BAN 1st Test Preview: भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार से दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज होगा। पहला टेस्ट मैच चेन्नई के एम ए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए 13 टेस्ट मैचों में बांग्लादेश एक बार भी नहीं जीता है। ऐसे में मेहमान टीम पर दबाव जरूर होगा। आइए जानते हैं इस मुकाबले से जुड़ी सभी जरूरी बातें।

भारत-बांग्लादेश पहले टेस्ट मैच का प्रिव्यू (ANI/ICC)

मुख्य बातें
  • भारत-बांग्लादेश पहला टेस्ट मैच
  • चेन्नई में गुरुवार से शुरू होगा मुकाबला
  • दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला मैच
IND vs BAN 1st Test Preview: भारत की नजरें बृहस्पतिवार से यहां बांग्लादेश के खिलाफ शुरू हो रही दो टेस्ट की श्रृंखला जीतकर घरेलू सरजमीं पर अपने दबदबे को बरकरार रखने और विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) तालिका के शीर्ष पर अपनी स्थिति मजबूत करने पर टिकी होगी। भारत के बल्लेबाजों को हालांकि स्पिन के खिलाफ अपने प्रदर्शन में सुधार करना होगा।
बांग्लादेश की चुनौती भी मजबूत होगी जो हाल में पाकिस्तान को दो टेस्ट की श्रृंखला में 2-0 से हराकर यहां आया है। भारत 10 टेस्ट के सत्र की सकारात्मक शुरुआत करना चाहेगा जिससे कि डब्ल्यूटीसी फाइनल का दावा मजबूत कर सके। पिछले दशक में घरेलू सरजमीं पर भारत की जीत-हार का रिकॉर्ड 40-4 रहा है जो बेजोड़ है लेकिन पिछले तीन साल में कुछ कमजोरियां उजागर हुई हैं, विशेषकर स्टार बल्लेबाज विराट कोहली के मामले में।
स्वदेश में 2015 से भारत के शानदार प्रदर्शन में कोहली की अहम भूमिका रही है और उन्होंने सभी गेंदबाजों के खिलाफ रन बटोरे हैं। लेकिन 2021 से स्पिन के खिलाफ उनके प्रदर्शन में गिरावट आई है। इस दौरान 15 टेस्ट में उनका औसत 30 का रहा है। यह बल्लेबाज के रूप में कोहली के असाधारण गुणों के खिलाफ नहीं है लेकिन यह एक ऐसा विभाग है जिसमें यह चैंपियन क्रिकेटर निश्चित रूप से स्वयं सुधार करना चाहेगा।
End Of Feed