IND vs BAN: 'काश मैं वैसा..' जडेजा संग तुलना पर रविचंद्रन अश्विन ने दिया दिल जीतने वाला बयान

IND vs BAN 1st Test: भारतीय टेस्ट क्रिकेट में स्पिन ऑलराउंडर्स की सबसे शानदार जोड़ी रविचंद्रन अश्विन और रवींद्र जडेजा हमेशा एक दूसरे का सम्मान करते हैं और इसी का उदाहरण भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन के खेल के बाद देखने को मिला है।

अश्विन जडेजा (फोटो- AP)

IND vs BAN: रविचंद्रन अश्विन ने रविंद्र जडेजा की जमकर प्रशंसा करते हुए शुक्रवार को कहा कि वह अपने इस स्पिन जोड़ीदार की असाधारण प्रतिभा से ईर्ष्या करते हैं और सोचते हैं कि काश वह उनकी तरह बन पाते।गेंदबाजी में जब जोड़ी की बात आती है तो जेहन में तेज गेंदबाज आते हैं लेकिन अश्विन और जडेजा ने स्पिन जोड़ी के रूप में टेस्ट क्रिकेट में नई पटकथा लिखी।

अब इन दोनों ने बल्लेबाजी में भी अच्छी जोड़ी बनाई है जिसकी बानगी बांग्लादेश के खिलाफ यहां चल रहे पहले टेस्ट मैच के दौरान भी देखने को मिली जब इन दोनों ने सातवें विकेट के लिए 199 रन की साझेदारी करके भारत को खराब शुरुआत से उबारकर चुनौतीपूर्ण स्कोर तक पहुंचाया।

मैं जडेजा से ईर्ष्या करता हूं- अश्विन

अश्विन ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाताओं से कहा कि 'मैं हमेशा उससे ईर्ष्या करता हूं कि वह कितना प्रतिभाशाली खिलाड़ी है। उसने अपनी क्षमता को अधिकतम स्तर तक पहुंचाने के तरीके ढूंढ लिए हैं। काश मैं वैसा बन पाता, लेकिन मैं जैसा हूं उससे भी खुश हूं।'चेन्नई के इस खिलाड़ी ने स्वीकार किया कि दूसरे छोर पर जडेजा के होने से उन्हें अपना छठा टेस्ट शतक बनाने में मदद मिली।

End Of Feed