और ड्रेसिंग रूम से निकला 'शेर': टांके लगे हुए थे, फिर भी रोहित गरजे, जानिए रोमांचक अंतिम ओवर का पूरा हाल

India vs Bangladesh 2nd ODI Last Over, Rohit Sharma heroics: बेशक बुधवार को दूसरे वनडे मैच में टीम इंडिया अंतिम गेंद पर 5 रन से हार गई लेकिन कुछ दिन से हताश दिख रहे कप्तान रोहित शर्मा की पारी देखकर फैंस सब कुछ भूल गए। रोहित के हाथों में चोट के बाद टांके लगे थे, फिर भी वो खेले।

Rohit_Sharma_Injured_AP

रोहित शर्मा (AP)

पिछले काफी समय से लगातार टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की तमाम चीजों के लिए आलोचनाएं हो रही थीं। टी20 विश्व कप सेमीफाइनल में मिली हार से लेकर मैदान पर अपने खिलाड़ियों पर उनका गुस्सा निकलना, या फिर उनका खराब व्यक्तिगत फॉर्म। सब कुछ निशाने पर था। बांग्लादेश के खिलाफ पहला मैच हारने के बाद ये चीजें अपने चरम पर पहुंच गई। बुधवार को जब दूसरे वनडे की बारी आई तो शुरुआत में ही रोहित फील्डिंग करते हुए हाथ में चोट लगा बैठे और तुरंत अस्पताल जाना पड़ा। ऐसा लगा कि कप्तान का समय ही खराब चल रहा है।

मीरपुर में बांग्लादेश ने पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था और रोहित शुरुआत में ही फील्डिंग करते हुए उंगली के बीच के जाल (फिंगर वेबिंग) में चोट खा गए।तुरंत अस्पताल ले जाने की नौबत आ गई। फिर खबर आई कि उनके हाथ में टांके लगाए गए हैं और कुछ स्कैन भी कराए जाएंगे। ये तक खबरें आईं कि वे अगले वनडे और टेस्ट मैच से भी बाहर रह सकते हैं। इन सभी खबरों के आते-जाते बांग्लादेश की टीम ने 272 रनों का टारगेट दे दिया था।

और ड्रेसिंग रूम से निकला 'शेर'जब टीम इंडिया जवाब देने उतरी तो शीर्ष के स्टार बल्लेबाज विराट और धवन सस्ते में आउट हो गए। बीच में श्रेयस अय्यर (82) और अक्षर पटेल (56) ने शतकीय साझेदारी करके कुछ उम्मीदें जगाईं, लेकिन वे भी आउट हुए और 213 रन पर भारत 8 विकेट गंवा चुका था। हार निश्चित लग रही थी। तभी रोहित शर्मा ड्रेसिंग रूम से आते दिखे। हाथ में चोट थी और एक ओपनर व टीम का कप्तान नौवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आ रहा था, अपनी टीम को बचाने के लिए, किसी शेर की तरह।

वो रोमांचक आखिरी ओवर..एक छोर पर मोहम्मद सिराज थे जो अधिकतर गेंदों को छू भी नहीं पा रहे थे, लेकिन दूसरे छोर पर रोहित शर्मा थे जो चोटिल होने के बावजूद बड़े-बड़े शॉट्स लगाने लगे। अचानक भारतीय फैंस के मन में उम्मीदें उछाल मारने लगीं क्योंकि रोहित ने एक कठिन परिस्थिति को रोमांचक बना दिया था। भारत आखिरी ओवर तक जा पहुंचा था जहां उसको जीत के लिए 20 रन चाहिए थे। मुस्तफिजुर रहमान के इस अंतिम ओवर में क्या कुछ हुआ, भारत के पास सिर्फ 1 विकेट बाकी था।यहां जानिए..

पहली गेंद - इस गेंद पर कोई रन नहीं आया, अब 5 गेंदों में 20 रन चाहिए

दूसरी गेंद - शॉर्ट थर्ड की तरफ रोहित ने शॉट खेला और चौका निकाल दिया। अब 4 गेंदों में 16 रन चाहिए।

तीसरी गेंद - इस बार पोइंट और शॉर्ट थर्ड की दिशा में करारा शॉट निकाला और एक और चौका लगाया। अब 3 गेंदों में 12 रन चाहिए।

चौथी गेंद - मुस्तफिजुर की अच्छी गेंद, रोहित चूक गए। कोई रन नहीं आया। अब 2 गेंदों में 12 रन चाहिए।

पांचवीं गेंद - रोहित ने किया कमाल और सीधा छक्का जड़ा। इसके साथ ही 27 गेंदों में अपना अर्धशतक भी पूरा कर लिया। अब 1 गेंद में 6 रन चाहिए।

छठी गेंद - मुस्तफिजुर ने अपना कमाल दिखाया और एक शानदार यॉर्कर फेंक दी। रोहित को शॉट जड़ने का मौका ही नहीं मिला। भारत ने 5 रन से मैच गंवाया और साथ ही सीरीज भी। लेकिन रोहित शर्मा ने लय में वापसी की है और फैंस के लिए ये मनोरंजन के साथ उम्मीदें भी लाया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited