IND vs BAN 2nd T20 Pitch Report: भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

IND vs BAN 2nd T20 Pitch Report In Hindi: आज (9 October 2024) भारत और बांग्लादेश के बीच तीन टी20 मैचों की अंतरराष्ट्रीय द्विपक्षीय सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच का आयोजन दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होने जा रहा है। सीरीज के पहले मैच में शानदार जीत हासिल करके भारत ने शुरुआती बढ़त बना ली थी। अब भारत सीरीज पर कब्जा करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी। यहां आपको बताएंगे भारत-बांग्लादेश दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट और कैसे हैं इस मैदान पर अब तक इन दोनों टीमों के आंकड़े।

IND vs BAN 2nd T20 Pitch Report Today Match

भारत बनाम बांग्लादेश दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • भारत बनाम बांग्लादेश टी20 सीरीज 2024
  • आज दूसरे टी20 में टकराएंगे भारत और बांग्लादेश
  • ये मुकाबला दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में होगा

IND vs BAN 2nd T20 Pitch Report In Hindi Today Match: तीन टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे टी20 मैच में आज भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने-सामने होंगी। आज का मुकाबला दिल्ली स्थित अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने पहले टी20 मैच में 7 विकेट से विजय हासिल करते हुए इस टी20 सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली थी और अब टी20 वर्ल्ड चैंपियन भारतीय टीम दूसरे टी20 में अजेय बढ़त हासिल करने के इरादे से उतरेगी। भारतीय टी20 टीम की अगुवाई करेंगे सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav), वहीं बांग्लादेश की टी20 टीम की कमान नजमुल हुसैन शान्तो (Najmul Hossain Shanto) के हाथों में होगी। मैच की शुरुआत भारतीय समय के मुताबिक शाम 7 बजे से होगी।

IND VS BAN 2nd T20 Live Score Updates

आज टीम इंडिया और बांग्लादेश क्रिकेट टीम के बीच होने वाले दूसरे टी20 मैच में भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर पिछले मैच के टीम संयोजन के साथ ही उतर सकती है। पिछले मैच में तकरीबन सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया था। आज होने वाला मैच दिल्ली में है इसलिए सबकी नजरें तेज गेंदबाज मयंक यादव (Mayank Yadav) पर टिकी होंगी जिनकी ये होम ग्राउंड है। उन्होंने पिछले टी20 मैच में अपनी तेज रफ्तार गेंदों से पहली बार अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में चमक बिखेरी थी और आज उनके पास अपने घर में पहला अंतरराष्ट्रीय मुकाबला खेलने का मौका होगा। भारत अब तक टी20 इतिहास में बांग्लादेश के खिलाफ खेले 15 मैचों में से 14 मुकाबलों में जीत हासिल कर चुका है, वहीं बांग्लादेशी टीम अब तक भारत के खिलाफ सिर्फ एक मैच ही जीत सकी है।

भारत-बांग्लादेश दूसरे टी20 मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs BAN 2nd T20 Pitch Report)

मेजबान भारतीय टीम और मेहमान बांग्लादेशी टीम के बीच आज का मुकाबला देश की राजधानी दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम (Arun Jaitley Stadium) में होना है, तो आइए यहां की पिच रिपोर्ट भी जान लेते हैं। दिल्ली की पिच बल्लेबाजों के लिए हमेशा से मददगार साबित होती आई है और आईपीएल 2024 में जब यहां आखिरी बार टी20 मुकाबले होते देखे गए थे तब जमकर रनों की बारिश हुई थी। ऐसे में आज यहां एक बार फैंस बड़े स्कोर की उम्मीद कर सकते हैं। वहीं गेंदबाजों में यहां तेज गेंदबाजों को स्पिनर्स से थोड़ा ज्यादा मिलने के आसार हैं। शाम को यहां ओस गिरने का भी प्रभाव पड़ेगा इसलिए जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा फील्डिंग करने वाली टीम के लिए स्थिति कठिन होती जाएगी।

पिछली बार बांग्लादेश को दिल्ली में मिली थी जीत

बांग्लादेश के लिए आज मनोबल बढ़ाने वाली बात बस इतनी होगी कि उन्होंने दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में जो एकमात्र टी20 मैच जो खेला है, उसमें उन्होंने भारत को शिकस्त दी थी। भारत और बांग्लादेश के बीच 2019 में यहां खेले गए उस टी20 मुकाबले में टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 148 रनों का स्कोर खड़ा किया था। जवाब में बांग्लादेश ने मुश्फिकुर रहीम की नाबाद 60 रनों की शानदार पारी के दम पर 19.3 ओवर में 3 विकेट खोते हुए लक्ष्य हासिल कर लिया था।

दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में पिछले 5 टी20 मैचों के नतीजे (Last 5 T20 Matches Results In Delhi)

तारीख टीमें मैच का नतीजा
28 मार्च 2016 दक्षिण अफ्रीका बनाम श्रीलंका दक्षिण अफ्रीका ने 8 विकेट से मैच जीता
30 मार्च 2016 इंग्लैंड बनाम न्यूजीलैंड इंग्लैंड ने 7 विकेट से मुकाबला जीता
1 नवंबर 2017 भारत बनाम न्यूजीलैंड भारत ने 53 रन से जीत हासिल की
3 नवंबर 2019 भारत बनाम बांग्लादेश बांग्लादेश 7 विकेट से जीता
9 जून 2022 भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दक्षिण अफ्रीका 7 विकेट से जीता
भारत और बांग्लादेश की टी20 टीमें (India-Bangladesh T20 Squads)

टीम इंडियाः सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संंजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव, रवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अभिषेक शर्मा, रियान पराग और नितीश कुमार रेड्डी।

बांग्लादेशी टीमः नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), लिटन दास, महमुदुल्लाह, जेकर अली अनिक, मुस्तफिजुर रहमान, तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदोय, तस्कीन अहमद, रकीबुल हसन, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन और रिशाद हुसैन।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited