IND vs BAN: करारी हार के बाद भारतीय बल्लेबाजों के मुरीद हुए तस्कीन अहमद, बोले- 'वो हर परिस्थिति में बेहतर'

IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। दूसरे टी20 मैच में बांग्लादेश की बल्लेबाजी काफी खराब रही और टीम के गेंदबाज तस्कीन अहमद ने भी इसे ही हार का बड़ा कारण बताया। उन्होंने टीम इंडिया की जमकर तारीफ की।

तस्कीन अहमद (फोटो- X)

IND vs BAN: भारतीय क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए बांग्लादेश को दूसरे टी20 में भी मात दे दी है। इस हार के बाद बांग्लादेश के तेज गेंदबाज तस्कीन अहमद का मानना है कि भारतीय खिलाड़ी दुनिया में सर्वश्रेष्ठ हैं और किसी भी परिस्थिति में अच्छी बल्लेबाजी कर सकते हैं। उन्होंने यह भी माना कि बल्लेबाजी की कमजोरियों ने चल रही टी20 श्रृंखला में बांग्लादेश को निराश किया है, जिसमें मेजबान भारत एक मैच शेष रहते 2-0 से अजेय बढत बना चुका है।पहले मुकाबले में सात विकेट से जबकि दूसरा टी20 अंतरराष्ट्रीय 86 रन से हारने के बाद अब बांग्लादेश का श्रृंखला में सूपड़ा साफ होने के आसार हैं।

तस्कीन ने मीडिया से कहा कि "इसमें कोई संदेह नहीं है कि वे (भारतीय क्रिकेटर) सर्वश्रेष्ठ हैं, न सिर्फ स्वदेश में बल्कि पूरी दुनिया (सभी परिस्थितियों) में। वह हमसे ज्यादा अनुभवी और बेहतर हैं।"बुधवार को हुए मुकाबले में तस्कीन, तनजीम हसन साकिब और मुस्ताफिजुर रहमान की तेज गेंदबाजी तिकड़ी ने पावरप्ले के अंदर भारतीय शीर्ष क्रम को आउट कर बांग्लादेश को मजबूत स्थिति में ला दिया था।

नीतिश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह ने पारी को संभाला

बांग्लादेश के स्पिनर आगे इस लय को बरकरार नहीं रख सके और नीतिश कुमार रेड्डी और रिंकू सिंह की साझेदारी ने भारत को 221 रन के दमदार स्कोर तक पहुंचा दिया।तस्कीन ने कहा कि 'पावरप्ले में हमने अच्छा प्रदर्शन किया, लेकिन अंत में उन्होंने अच्छी बल्लेबाजी की और दुर्भाग्य से स्पिनरों का दिन खराब रहा। अमूमन, हमारे इस तरह के खराब दिन नहीं होते हैं मगर टी20 प्रारूप में किसी भी दिन कुछ भी हो सकता है।"

End of Article
SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से ज...और देखें

Follow Us:
End Of Feed