Kanpur Test: कानपुर आउटफील्ड के हिस्से आई असंतोषजनक रेटिंग, जानिए क्या है पूरा मामला

IND vs BAN 2nd Test Match, Kanpur Green Park Stadium Demerit Point: कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेले गए मुकाबले भारत और बांग्लादेश का मुकाबला काफी रोमांचक भरा रहा था। मैच के दूसरे और तीसरे दिन का खेल बारिश के कारण नहीं हो सका था। लेकिन अब कानपुर आउटफील्ड के हिस्से असंतोषजनक रेटिंग आई है।

IND vs BAN, IND vs BAN, IND vs BAN 2nd Test, India vs bangladesh, India vs bangladesh 2nd Test, Kanpur Green Park Stadium, Green Park Stadium outfield earns, Kanpur Stadium demerit point, Cricket News in Hindi, Cricket News Hindi, Sports News in Hindi

कानपुर का ग्रीन पार्क स्टेडियम। (फोटो- BCCI Twitter)

IND vs BAN 2nd Test Match, Kanpur Green Park Stadium Demerit Point: 27 सितंबर से 1 अक्टूबर के बीच कानपुर में भारत बांग्लादेश के बीच खेले गए टेस्ट मैच की आउटफील्ड को आईसीसी से 'असंतोषजनक' रेटिंग मिली है। इसके साथ ही वेन्यू के खाते में एक डीमेरिट अंक भी जुड़ गया है। कानपुर टेस्ट के पहले दिन सिर्फ 35 ओवरों का ही खेल हो पाया था, जबकि दूसरे और तीसरे दिन एक भी ओवर नहीं डाला जा सका था। वो भी तब जब तीसरे दिन खेल के समय के दौरान जरा भी बारिश नहीं हुई थी। इस मैच से पहले राज्य के पीडब्लूडी विभाग ने ग्रीन पार्क के स्टैंड्स को असुरक्षित करार दिया था, इसके साथ ही विभाग ने पदाधिकारियों को दर्शकों के लिए सीमित संख्या में ही अपर लेवल की सीट मुहैया कराने के निर्देश दिए थे।

उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) ग्रीन पार्क स्टेडियम का उपयोग राज्य सरकार के साथ हुए समझौते के करार के तहत करता है। समझौते के अनुसार सरकार के पास ज़मीन का मालिकाना हक़ है लेकिन स्टेडियम और उसके देखरेख की ज़िम्मेदारी यूपीसीए के पास है। कानपुर के स्टेडियम की काफी आलोचना होने पर बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने (शुक्ला खुद भी कानपुर से ताल्लुक रखते हैं) बचाव किया था, हालांकि उन्होंने यह भी कहा था कि स्टेडियम के नवीनीकरण की जरूरत है।

हालांकि लगभग ढाई दिनों का खेल व्यर्थ होने के बावजूद भारत ने 121.2 ओवरों में ही बांग्लादेश के सभी 20 विकेट चटकाए और खुद 52 ओवरों में 7.36 रन प्रति ओवर की दर से 383 रन बनाते हुए जीत दर्ज की थी। हालांकि कानपुर की पिच को संतोषजनक रेटिंग जरूर मिली है।

आईसीसी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के लिए आउटफील्ड को बहुत अच्छा से अनफिट तक के पैमाने पर रेट करती है : बहुत अच्छा, संतोषजनक, असंतोषजनक और अनफ़िट। असंतोषजनक रेटिंग पर वेन्यू के खाते में एक डीमेरिट अंक जोड़ा जाता है, जबकि अनफिट रेटिंग पर तीन डीमेरिट अंक मिलते हैं। अगर किसी मैदान को पांच साल की अवधि में पांच या उससे अधिक डीमेरिट अंक मिलते हैं तब उस मैदान को 12 महीनों के लिए किसी भी अंतर्राष्ट्रीय मैच की मेजबानी करने से प्रतिबंधित कर दिया जाता है।

कानपुर के इतर चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम को 'बहुत अच्छा' रेटिंग मिली है जबकि न्यूज़ीलैंड के ख़िलाफ़ तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला करने वाले मुंबई, बेंगलुरु और पुणे के मैदान की पिचों को 'संतोषजनक' रेटिंग मिली है।

(आईएएनएस)

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

लेटेस्ट न्यूज

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited