IND vs BAN 2nd Test Pitch Report, Weather: भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट की पिच रिपोर्ट और कानपुर के मौसम का हाल

IND vs BAN 2nd Test Pitch Report And Green Park Stadium Kanpur Weather Forecast In Hindi: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 27 सितंबर, 2024 को कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जा रहा है। आइए जानते हैं इस मुकाबले की पिच रिपोर्ट और कानपुर के मौसम का ताजा हाल क्या कहता है?

भारत बनाम बांग्लादेश दूसरा टेस्ट पिच और वेदर रिपोर्ट

मुख्य बातें
  • दूसरे टेस्ट में भिड़ने को तैयार हैं भारत-बांग्लादेश की टीमें
  • कानपुर में शुक्रवार से खेला जाएगा सीरीज का दूसरा टेस्ट
  • मैच के पहले दिन बारिश डाल सकती है मैच में बाधा
IND (India) vs BAN (Bangladesh) 2nd Test Pitch Report And Kanpur Weather Forecast: भारत और बांग्लादेश के बीच दो मैच की टेस्ट सीराज का दूसरा और आखिरी मुकाबला शुक्रवार 27 सितंबर, 2024 से कानपुर के ऐतिहासिक ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा। भारतीय टीम की कमान रोहित शर्मा(Rohit Sharma) के हाथों में है। वहीं बांग्लादेश की कप्तानी नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) कर रहे हैं। भारतीय टीम का वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के तीसरे चक्र में प्रदर्शन अच्छा रहा है। टीम इंडिया ने अबतक एक भी सीरीज नहीं गंवाई है। भारतीय टीम को ऐसे भी घर का शेर माना जाता है। इसी बात को साबित करते हुए उसने चेन्नई टेस्ट में बांग्लादेश को 280 रन से अंतर से मात देकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। ऐसे में टीम इंडिया बांग्लादेश का सूपड़ा साफ करने के इरादे से कानपुर के ऐतिहासिक मैदान पर उतरेगी।

ऐसी रही है दोनों के बीच भिड़ंत: (IND vs BAN Head to Head)

भारत और बांग्लादेश के बीच अबतक कुल 14 टेस्ट मैच खेले गए हैं जिसमें से 12 में भारतीय टीम ने जीत दर्ज की है। दो मुकाबले बराबरी पर समाप्त हुए। वहीं दूसरी तरफ बांग्लादेश की टीम एक भी मैच अपने नाम नहीं कर सकी। भारतीय टीम ने पिछली बार भारत में बांग्लादेश के खिलाफ खेली तीन मैच की टेस्ट सीरीज 3-0 से अपने नाम की थी। उस सीरीज में एक डे-नाइट टेस्ट भी शामिल था। इसके अलावा भारत ने 8 टेस्ट बांग्लादेश की धरती पर जीते हैं। 2 वहीं पर खेले गए दो टेस्ट मैच ड्रॉ हुए थे।

भारत-बांग्लादेश पहले टी20 की पिच रिपोर्ट (IND vs BAN 2nd Test Pitch Report)

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले दूसरे टेस्ट मैच की पिच पर सबकी नजर बनी हुई है। यहां की काली मिट्टी से बनी है जिसपर कम उछाल होता है और वो स्पिन गेंदबाजी के मुफीद होती है। कानपुर के पिच क्यरेटर ने पिच के बारे में चर्चा करते हुए कहा है कि इसमें चेन्नई में हुए मैच जैसा अहसास होगा। इसमें सभी के लिए कुछ न कुछ होगा। पहले दो सत्रों में उछाल मिलेगा और पहले दो दिनों में बल्लेबाजी के लिए यह काफी अच्छा रहेगा। फिर आखिरी तीन दिनों में स्पिनरों की भूमिका अहम होगी।'
End Of Feed