IND vs BAN 2nd Test Pitch Report, Weather: जानिए भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट की पिच रिपोर्ट और मौसम का हाल

India vs Bangladesh, IND vs BAN 2nd Test Pitch Report Today Match: भारत और बांग्लादेश के बीच अब टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला गुरुवार से शुरू होने जा रहा है। मीरपुर के मैदान पर खेले जाने वाले इस मैच में कैसी होगी पिच और कैसा रहेगा मीरपुर के मौसम का हाल, जानिए।

Mirpur_Pitch_AP

कोच राहुल द्रविड़ मीरपुर की पिच को देखते हुए (AP)

India (IND) vs Bangladesh (BAN) 2nd Test Pitch Report: भारत और बांग्लादेश के बीच गुरुवार से मीरपुर (Dhaka) में दो टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा व अंतिम टेस्ट मैच शुरू हो रहा है। दोनों टीमों के लिए ये मैच कई मायनों में अहम रहेगा। एक तरफ भारत (Indian Cricket Team) जहां पहला मुकाबला बड़े अंतर से जीतने के बाद सीरीज में बढ़त बना चुका है, ऐसे में वो क्लीन स्वीप के इरादे से मैदान पर उतरेगा। जबकि दूसरी तरफ है मेजबान बांग्लादेश (Bangladesh Cricket Team) जो अपनी जमीन पर सीरीज में शर्मनाक को रोकने का पूरा प्रयास करना चाहेगा। फैंस की नजरें विराट कोहली (Virat Kohli) और चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) के अलावा कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) पर भी रहेंगी।

चटगांव के मैदान पर दोनों टीमों ने अपना पूरा जोर लगाया था लेकिन भारतीय क्रिकेट टीम एक कदम आगे रही और 188 रनों से मैच को अपने नाम करके सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। भारत को दूसरे टेस्ट में बड़ी जीत दर्ज करनी होगी अगर उसे विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) में अपनी स्थिति को सुधारना है। तो आइए जानते हैं कि दूसरे टेस्ट मैच के लिए कैसी होगी मीरपुर की पिच और अगले पांच दिन वहां कैसा है मौसम का अनुमान।

भारत-बांग्लादेश दूसरे टेस्ट मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs BAN 2nd Test Pitch Report)

टीम इंडिया और बांग्लादेश जब दूसरा टेस्ट मैच खेलने के लिए गुरुवार को मीरपुर के मैदान पर उतरेंगे तो वो एक ऐसे एकादश के साथ उतरना चाहेंगे जो पिछले टेस्ट में हुई गलतियों में सुधार कर सके। इसमें पिच की भूमिका को भी नजरअंदाज नहीं किया जाएगा। मीरपुर के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम की पिच स्पिनरों के लिए फायदेमंद मानी जाती है और इस बार भी स्थिति कुछ ऐसी ही नजर आ रही है। मैच के पहले दिन जो भी टीम बल्लेबाजी करेगी वो जल्दी से जल्दी बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहेगी क्योंकि जैसे-जैसे पिच पुरानी होगी, स्पिनर्स का कहर झेलना मुश्किल होता जाएगा।

IND vs BAN 2nd Test LIVE Streaming: कब और कहां देखें भारत-बांग्लादेश दूसरा टेस्ट, यहां क्लिक करके जानिए

अगले 5 दिन कैसा रहेगा मीरपुर का मौसम? (Weather forecast of Mirpur)

अगर बात करें मीरपुर (ढाका) के मौसम की तो अगले 5 दिन यहां बारिश की कोई उम्मीद नहीं है और यही चीज फैंस व खिलाड़ियों के लिए सबसे अच्छी खबर होगी क्योंकि अगर दोनों टीमें पूरा जोर लगाकर खेलीं तो पांचों दिन खेल संभव है, मौसम का कोई दखल नहीं रहने वाला। गुरुवार को कुछ समय आसमान में बादल छाए रहेंगे और उमस काफी रहेगी यानी खिलाड़ियों को पसीना जमकर बहाने की तैयारी कर लेनी चाहिए। तापमान की बात करें तो गुरुवार से सोमवार तक अधिकतम तापमान 27 से 28 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने के आसार हैं, जबकि दिन का न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहने की उम्मीद है। मैच भारतीय समय के मुताबिक सुबह 9 बजे से शुरू होगा।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवम अवस्थी author

शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited