IND vs BAN 3rd ODI Playing 11, Dream11 Team: भारत-बांग्‍लादेश की तीसरे वनडे में ये हो सकती है प्‍लेइंग 11

India vs Bangladesh, IND vs BAN 3rd ODI Playing 11, Dream11 Team Prediction: भारत और बांग्‍लादेश के बीच तीन मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे शनिवार को चट्टोग्राम के जहूर अहमद चौधरी स्‍टेडियम पर खेला जाएगा। जानिए दोनों टीमें इस मुकाबले में किन 11 खिलाड़‍ियों के साथ मैदान संभाल सकती हैं।

playing 11

भारत बनाम बांग्‍लादेश संभावित प्‍लेइंग 11

मुख्य बातें
  • भारत और बांग्‍लादेश के बीच तीसरा व अंतिम वनडे खेला जाएगा
  • भारतीय टीम को शुरूआती दो मैचों में शिकस्‍त का सामना करना पड़ा
  • भारत और बांग्‍लादेश तीसरे वनडे में इस प्‍लेइंग 11 के साथ उतर सकती हैं

IND vs BAN 3rd ODI Playing 11, Dream11 Team: भारत और बांग्‍लादेश के बीच शनिवार को चट्टोग्राम के जहूद चौधरी अहमद स्‍टेडियम पर तीन मैचों की सीरीज का तीसरा व अंतिम वनडे खेला जाएगा। लिटन दास के नेतृत्‍व वाली बांग्‍लादेश ने पहले ही सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली है। बांग्‍लादेश ने पहले वनडे में 1 विकेट की यादगार जीत दर्ज की जबकि दूसरे वनडे को 5 रन से जीतकर सीरीज पर कब्‍जा किया। अब भारतीय टीम अपनी साख बचाने के इरादे से मैदान संभालेगी। उसकी कोशिश क्‍लीन स्‍वीप से बचने की होगी।

भारतीय टीम की टी20 वर्ल्‍ड कप के बाद यह लगातार दूसरी वनडे सीरीज शिकस्‍त है। इससे पहले उसे न्‍यूजीलैंड के हाथों तीन मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की शिकस्‍त मिली थी। इसके अलावा भारतीय टीम अपने कई खिलाड़‍ियों की चोट से परेशान है। भारतीय टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ बता चुके हैं कि नियमित कप्‍तान रोहित शर्मा अंगूठे में चोट के कारण तीसरे वनडे से बाहर हो गए हैं। ऐसे में उनकी जगह कप्‍तानी केएल राहुल करेंगे। इसके अलावा कुलदीप सेन और दीपक चाहर भी चोट के कारण टीम से बाहर हो गए हैं।

कुलदीप सेन को पीठ में जकड़न की समस्‍या हुई जबकि चाहर बाएं पैर की हैमस्ट्रिंग में चोट के कारण बाहर हो गए हैं। भारतीय टीम ने तीसरे वनडे के लिए कुलदीप यादव को शामिल किया है, लेकिन देखना दिलचस्‍प होगा कि केएल राहुल की कप्‍तानी में किसे मौका मिलेगा। भारतीय टीम के पास तेज गेंदबाज के रूप में मोहम्‍मद सिराज और शार्दुल ठाकुर मौजूद हैं। देखना होगा कि उमरान मलिक को मौका दिया जाएगा या नहीं।

वहीं बांग्‍लादेश की बात करें तो उसका इरादा क्‍लीन स्‍वीप करने का होगा। बांग्‍लादेश अपने विनिंग कॉम्बिनेशन में कोई छेड़छाड़ नहीं करना चाहेगा। हां कोई खिलाड़ी चोटिल हो जाए तो बात अलग है। मेहदी हसन से एक बार फिर टीम को बेहतरीन प्रदर्शन की उम्‍मीद रहेगी। शाकिब अल हसन, महमूदुल्‍लाह और इबादत हुसैन से टीम को दमदार प्रदर्शन की उम्‍मीद होगी।

दोनों टीमों की संभावित प्‍लेइंग 11भारत की संभावित प्‍लेइंग 11 - शिखर धवन, इशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्‍तान), वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्‍मद सिराज और उमरान मलिक।

बांग्‍लादेश की संभावित प्‍लेइंग 11 - लिटन दास (कप्‍तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शांतो, शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, महमूदुल्‍लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, नासुम अहमद, मुस्‍ताफिजुर रहमान और इबादत हुसैन।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अभिषेक निगम author

अभिषेक निगम टाइम्स नाउ हिंदी डिजिटल में खेल सेक्शन से जुड़े हैं। अभिषेक को मैच का विश्लेषण करना बेहद पसंद हैं। इसके अलावा इन्हें खेल की बारीकियों पर ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited