IND vs BAN: हैदराबाद में टीम इंडिया ने रचा इतिहास, टी20ई में बना दिया अपना सबसे बड़ा स्कोर
IND vs BAN: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टी20 सीरीज का आखिरी मैच भारतीय क्रिकेट टीम के लिए किसी सपने से कम नहीं रहा है। टीम इंडिया ने टी20 इंटरनेशनल के इतिहास में अपना सबसे बड़ा टोटल दर्ज कर लिया है। ये किसी टेस्ट प्लेइंग नेशन द्वारा सबसे बड़ा स्कोर भी है।
भारत बनाम बांग्लादेश रिकॉर्ड (फोटो- AP)
- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे टी20ई मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने रिकॉर्ड्स की झड़ी लगा दी है। हैदराबाद के राजीव गांधी स्टेडियम में आयोजित मैच में टीम इंडिया ने पारी की शुरुआत से ही बांग्लादेश के खिलाफ अटैक करना शुरू कर दिया और टी20ई के इतिहास में एक बड़ा कीर्तिमान अपने नाम कर लिया है। भारत ने टी20ई इंटरनेशनल के इतिहास में अपना सबसे बड़ा स्कोर दर्ज कर लिया है। इसमें सबसे बड़ा योगदान संजू सैमसन का रहा है जिन्होंने शतकीय पारी खेली है। भारत ने 20 ओवर की समाप्ति पर 298 रनों का लक्ष्य बनाया है।
भारतीय क्रिकेट टीम का इससे पहले टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़ा टोटल 260 रनों का था। लेकिन हैदराबाद में इस विस्फोट के चलते ये भी टूट गया है। ये टेस्ट प्लेइंग नेशन में किसी भी टीम द्वारा दर्ज किया गया सबसे बड़ा टी20ई टोटल है। टी20 इंटरनेशनल में सबसे बड़े टोटल का रिकॉर्ड नेपाल के पास है जिसने 20 ओवर में मंगोलिया के खिलाफ 314 रन बनाए थे।
T20i में सबसे बड़े टोटल बनाने वाली टीमें
- नेपाल 314/3 बनाम मंगोलिया - 2023
- भारत 297/6 बनाम बांग्लादेश- 2024
- अफ़गानिस्तान 278/3 बनाम आयरलैंड - 2019
- चेक गणराज्य 278/4 बनाम तुर्की - 2019
- मलेशिया 268/4 बनाम थाईलैंड - 2023
- इंग्लैंड 267/3 बनाम वेस्टइंडीज - 2023
- ऑस्ट्रेलिया 263/3 बनाम श्रीलंका - 2016
ऐसी रही भारत की रिकॉर्ड तोड़ पारी
बांग्लादेश के खिलाफ मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय क्रिकेट टीम ने शुरुआत में ही अभिषेक शर्मा का विकेट गंवा दिया था लेकिन इसके बाद सूर्यकुमार यादव और संजू सैमसन ने ऐसा प्रहार किया जो कि हर कोई देखता रह गया। संजू सैमसन ने केवल 40 गेंदों पर शतक पूरा कर लिया और ये उनकी टी20ई में पहली सेंचुरी थी। इसके बाद सूर्यकुमार यादव ने भी केवल 24 गेंदों पर अर्धशतक जड़ दिया। इन दोनों के आउट होने के बाद हार्दिक पांड्या ने पारी संभाली और केवल 18 गेंदों पर ही 47 रन बना दिए। वहीं रियान पराग ने भी उनका साथ निभाया जिसके चलते भारत 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 297 रन बना पाई।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें
ICC Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कभी भी हो सकता है भारतीय टीम के स्क्वॉड का ऐलान, देखें पल-पल की अपडेट
BCCI की 10 सूत्रीय नीति को हरभजन सिंह ने लिया आड़े हाथ, इसे बताया-ध्यान भटकाने वाला कदम
स्वप्निल कुसाले ने भी की पेरिस ओलंपिक के पदक को बदलने की मांग, जानिए क्या है वजह
इंग्लैंड के पाकिस्तानी मूल के तेज गेंदबाज साकिब महमूद को मिला भारत का वीजा
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफान सरोज ने बताई सच्चाई
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited