Aaj Ka Toss Kaun Jeeta, IND vs BAN 3rd T20I: भारत-बांग्लादेश के बीच तीसरा टी20 मुकाबला आज, भारत ने जीता टॉस

Match Toss Updates, Aaj ka Toss koun Jeeta, Suryakumar Yadav vs Najmul Hossain Shanto: भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा रहा है। सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों म मुकाबले में टीम इंडिया ने धमाकेदार अंदाज में जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम कर ली है। ऐसे में तीसरा मुकाबला भारत के लिए महज औपचारिकता रह गया है लेकिन बांग्लादेश की टीम भारत दौर पर एक भी मैच नहीं जीत सकी है और वो इस मुकाबले में जीत दर्ज करके भारत से विदाई लेना चाहेगी। इसलिए इस मुकाबले में भी दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। जानिए इस मैच में टॉस किसके पक्ष में गिरा?

भारत बनाम बांग्लादेश तीसरा टी20, आज का टॉस कौन जीता

मुख्य बातें
  • भारत बांग्लादेश तीसरा टी20 मुकाबला आज
  • हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा मैच
  • भारत सीरीज में हासिल कर चुका है 2-0 की अजेय बढ़त

Who Won The Toss Today, IND vs BAN 3rd T20I Match Toss Live:भारत और बांग्लादेश के बीच तीन मैच की टी20 सीरीज का तीसरा और आखिरी मुकाबला आज हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मुकाबले से पहले ग्वालियर में खेले गए सीरीज के पहले मैच में भारतीय टीम ने 7 विकेट से और नई दिल्ली में खेले गए दूसरे मुकाबले में 86 रन के अंतर से जीत दर्ज करके सीरीज अपने नाम कर ली थी। ऐसे में आज खेला जाने वाला मुकाबला सीरीज के परिणाम के लिहाज से महज औपचारिकता रह गया है। भारतीय टीम की नजर आज के मुकाबले में जीत दर्ज करके टेस्ट के बाद टी20 सीरीज में भी बांग्लादेश की टीम का सूपड़ा साफ करने पर होगी। वहीं बांग्लादेश की टीम भारत दौरे के आखिरी मुकाबले में जीत दर्ज करके अपनी साख बचाना चाहेगी। ऐसे में इस मैच में भी दोनों टीमों के बीच अच्छी भिड़ंत देखने को मिल सकती है। भारतीय टीम की कमान सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) और बांग्लादेश की कमान नजमुल हुसैन शांतो (Najmul Hossain Shanto) के हाथों में हैं।

दोनों टीमों के बीच ऐसी रही है भिड़ंत

भारत और बांग्लादेश की बीच अबतक कुल 16 टी20 मुकाबले मैच खेले गए हैं जिसमें से 15 में भारत और एक में बांग्लादेश विजयी रहा है। भारतीय सरजमीं पर बांग्लादेश की टीम मेजबान के खिलाफ 5 टी20 मैच खेल चुकी है लेकिन एक में भी जीत हासिल नहीं कर सकी है। उसके भारत में जीत का खाता खोलने का इंतजार लंबा होता जा रहा है।

भारत और बांग्लादेश टॉस टाइम (IND vs BAN 3rdT20I Match Toss Time)

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जाने वाले तीसरे टी20 मैच का का टॉस भारतीय समयानुसार शाम 06:30 PM बजे होगा।

End Of Feed