IND vs BAN: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, इनकी कप्तानी में उतरेगी टीम

India vs Bangladesh Team Match: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसको लेकर पिछले दिनों टीम इंडिया ने टीम का ऐलान कर दिया। शुक्रवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया।

IND vs BAN, India vs Bangladesh, Bangladesh Cricket Team, Bangladesh team announced for test, Bangladesh vs India Team Match, Ind vs Ban Test Match Updates, Bangladesh team, Team India, Bangladesh  tour of India, Bangladesh squad, Bangladesh Test squad vs India, India vs Bangladesh squads, IND vs BAN squads, India vs Bangladesh Test series

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Bangladesh Cricket X)

India vs Bangladesh Team Match: लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। श्रीलंका दौरे के बाद अब टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से शुरू होगा। यह रोमांचक मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। नजमुल हुसैन शान्तो की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम उतरेगी। टीम में नजमुल हुसैन शान्तो के अलावा मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास सहित अन्य खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

चेन्नई और कानपुर में होंगे मैच

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से शुरू होगा, जो 23 सितंबर तक चलेगा। यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मुकाबला 27 सितंबर से शुरू होगा, जो एक अक्टूबर तक चलेगा। यह मुकाबला कानपुर में खेला जाएगा।

ऐसी रही है दोनों के बीच भिड़ंत

भारत और बांग्लादेश के बीच अबतक कुल 13 टेस्ट खेले गए हैं जिसमें से 11 में भारतीय टीम विजयी रही है। दो मैच ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट अबतक नहीं जीत सकी है।

भारत टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम

नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा , जेकर अली, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद।

पहले बांग्लादेश टेस्ट के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), आर अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह, यश दयाल।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited