IND vs BAN: भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए बांग्लादेश टीम का ऐलान, इनकी कप्तानी में उतरेगी टीम

India vs Bangladesh Team Match: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। इसको लेकर पिछले दिनों टीम इंडिया ने टीम का ऐलान कर दिया। शुक्रवार को बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने भी 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया।

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के खिलाड़ी। (फोटो- Bangladesh Cricket X)

India vs Bangladesh Team Match: लंबे इंतजार के बाद टीम इंडिया मैदान पर वापसी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। श्रीलंका दौरे के बाद अब टीम इंडिया बांग्लादेश के खिलाफ उतरेगी। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से शुरू होगा। यह रोमांचक मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया अपनी टीम का ऐलान कर दिया है। अब बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने गुरुवार को 16 सदस्यीय टीम का ऐलान किया। नजमुल हुसैन शान्तो की कप्तानी में बांग्लादेश की टीम उतरेगी। टीम में नजमुल हुसैन शान्तो के अलावा मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास सहित अन्य खिलाड़ियों को शामिल किया गया है।

चेन्नई और कानपुर में होंगे मैच

भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का पहला मुकाबला 19 सितंबर से शुरू होगा, जो 23 सितंबर तक चलेगा। यह मुकाबला चेन्नई में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरा टेस्ट मुकाबला 27 सितंबर से शुरू होगा, जो एक अक्टूबर तक चलेगा। यह मुकाबला कानपुर में खेला जाएगा।

ऐसी रही है दोनों के बीच भिड़ंत

भारत और बांग्लादेश के बीच अबतक कुल 13 टेस्ट खेले गए हैं जिसमें से 11 में भारतीय टीम विजयी रही है। दो मैच ड्रॉ रहे हैं। बांग्लादेश की टीम भारत के खिलाफ एक भी टेस्ट अबतक नहीं जीत सकी है।

End Of Feed