IND vs BAN Dream11 Prediction: भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टी20 मुकाबला आज, देखें शानदार प्लेइंग-11

IND vs BAN Dream11 Prediction, 1st T20 Match Today: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का आगाज रविवार 6 अक्टूबर से हो रहा है। पहला मुकाबला ग्वालियर में खेला जाएगा। 14 साल के लंबे इंतजार के बाद यहां कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला हो रहा है।

भारत बनाम बांग्लादेश ड्रीम इलेवन टीम (साभार-TNN)

IND vs BAN Dream11 Prediction, 1st T20 Match Today: भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैच की टी20 सीरीज का पहला मुकाबला रविवार को खेला जाएगा। यह मुकाबला भारतीय समयनुसार शाम 7 बजे शुरू होगा। टीम इंडिया पहली बार टी20 क्रिकेट में अपने घर पर रोहित शर्मा और विराट कोहली के बिना उतरेगी। ऐसे में नए कप्तान सूर्यकुमार यादव के सामने टीम को जीत दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। वहीं दूसरी तरफ रेड बॉल क्रिकेट में क्लीन स्वीप झेल चुकी बांग्लादेश की टीम हार का बदला लेना चाहेगी। यह मुकाबला माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम ग्वालियर में खेला जाएगा।

IND vs BAN Dream11 Prediction, 1st T20 Match Today

IND vs BAN T20 Match Today विवरणबांग्लादेश टीमभारत टीम
कप्तान (IND vs BAN T20 Match Today)नजमुल हुसैन शंटोसूर्यकुमार यादव
विकेटकीपर (IND vs BAN T20 Match Today)लिटन कुमेर दाससंजू सैमसन, जितेश शर्मा
बैटर (IND vs BAN T20 Match Today)तंजीद हसन तमीम, परवेज हुसैन एमोन, तौहीद हृदोयसूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह
ऑलराउंडर (IND vs BAN T20 Match Today)महमूद उल्लाह, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसनअभिषेक शर्मा, हार्दिक पंड्या, रियान पराग, नितीश कुमार रेड्डी, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर
गेंदबाज (IND vs BAN T20 Match Today)रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद, शोरफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब, रकीबुल हसनरवि बिश्नोई, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, मयंक यादव
पिच रिपोर्ट (IND vs BAN T20 Match Today)माधवराव सिंधिया क्रिकेट स्टेडियम, ग्वालियर-
ड्रीम 11 कप्तान (IND vs BAN T20 Match Today)-अभिषेक शर्मा
ड्रीम 11 उप-कप्तान (IND vs BAN T20 Match Today)-हार्दिक पंड्या
ड्रीम 11 टीम (विकेटकीपर)-संजू सैमसन (IND vs BAN T20 Match Today)
ड्रीम 11 टीम (बैटर)तौहीद हृदोय (IND vs BAN T20 Match Today)सूर्यकुमार यादव (IND vs BAN T20 Match Today)
ड्रीम 11 टीम (ऑलराउंडर)मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन (IND vs BAN T20 Match Today)हार्दिक पंड्या, अभिषेक शर्मा, वाशिंगटन सुंदर (IND vs BAN T20 Match Today)
ड्रीम 11 टीम (गेंदबाज)तंजीम हसन साकिब (IND vs BAN T20 Match Today)रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह (IND vs BAN T20 Match Today)

IND vs BAN Dream11 Prediction, 1st T20 Match Todayइन खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू कैप

End Of Feed