IND vs BAN Dream11 Prediction: भारत और बांग्लादेश के बीच बड़ा मुकाबला आज, ड्रीम-11 टीम में इन प्लेयर्स को करें शामिल

IND vs BAN Dream11 Prediction in Hindi: टी20 वर्ल्ड कप का आखिरी वॉर्म-अप मैच भारत और बांग्लादेश के बीच खेला जाएगा। यह मुकाबला न्यूयॉर्क के नवनिर्मित नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आइए जानते हैं कि मैच की बेस्ट ड्रीम 11 टीम कैसी हो सकती है और किन खिलाड़ियों को कप्तान और उप-कप्तान बनाया जा सकता है। ind vs ban warm-up match 2024

IND VS BAN DREAM 11.

भारत बनाम बांग्लादेश ड्रीम 11 टीम

IND vs BAN Dream11 Prediction Today Match in Hindi: साल का सबसे बड़ा T20 टूर्नामेंट आखिरकार आ गया है, और सभी टीमें अपनी टीम को परखने के लिए कुछ वार्म-अप मैच खेल रही हैं। इसी कड़ी में आज भारत अपने पहले वॉर्म अप मैच में बांग्लादेश से भिड़ने वाली है। इस मैच का आयोजन न्यूयॉर्क के नवनिर्मित नासाउ क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा। मैच में भारत की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के पास होगी। वहीं बांग्लादेश की कप्तानी नजमुल हुसैन शन्तो (Najmul Hossain Shanto) कर रहे हैं।

बांग्लादेश को टूर्नामेंट से पहले दो अभ्यास मैच खेलने थे, लेकिन खराब मौसम के कारण यूएसए के खिलाफ उनका पहला अभ्यास मैच रद्द हो गया, जिससे भारत के खिलाफ उनका मुकाबला उनका एकमात्र अभ्यास मैच बन गया। जबकि भारत ने अफगानिस्तान के खिलाफ जनवरी की श्रृंखला के बाद से कोई टी20 मैच नहीं खेला है, बांग्ला टाइगर्स ने एक सप्ताह पहले सह-मेजबान यूएसए के साथ तीन मैचों की श्रृंखला खेली थी और 1-2 से हार गई थी। उन्हें उम्मीद है कि वे जल्द से जल्द वापसी करेंगे और उन्हें अपने खिलाड़ियों को अभ्यास मैच से ही अच्छा प्रदर्शन करने की जरूरत होगी।

भारत-बांग्लादेश हेड-टू-हेड रिकॉर्डभारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 फॉर्मेट में कुल 13 मुकाबलों में आमना-सामना हो चुका है। इस दौरान भारत ने 12 मैच जीते हैं, जबकि बांग्लादेश ने केवल एक जीत दर्ज की है। आज का मैच भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे होगा।

भारत और बांग्लादेश मैच का ड्रीम इलेवन (IND vs BAN Dream 11)

विकेटकीपर: ऋषभ पंत, लिटन दास

बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, नजमुल हुसैन शन्तो

ऑलराउंडर: शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, शाकिब अल हसन

गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव

भारत और बांग्लादेश मैच के कप्तान और उप-कप्तान (IND vs BAN Captain and Vice Captain)

कप्तान- सूर्यकुमार यादव

उप-कप्तान- जसप्रीत बुमराह

भारत और बांग्लादेश मैच का ड्रीम इलेवन (IND vs BAN Dream 11)

विकेटकीपर: ऋषभ पंत, लिटन दास

बल्लेबाज: सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, नजमुल हुसैन शन्तो

ऑलराउंडर: शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, शाकिब अल हसन

गेंदबाज: जसप्रीत बुमराह, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव

कप्तान- रोहित शर्मा

उप-कप्तान- जसप्रीत बुमराह

दोनों टीमों के स्क्वॉड (IND vs BAN Squad)

भारत की टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

बांग्लादेश की टीम: नजमुल हुसैन शांतो, सौम्या सरकार, तंजीद हसन, तौहीद ह्रदय, शाकिब अल हसन, महमूदुल्लाह, महेदी हसन, लिटन दास, जैकर अली, तस्कीन अहमद, तनवीर इस्लाम, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम, तंजीम हसन साकिब।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited