IND vs BAN: तीसरे टी20 में हर्षित राणा को क्यों नहीं मिला डेब्यू का मौका? केकेआर को हो सकता है फायदा
बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के हैदराबाद में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में डेब्यू का मौका युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को नहीं मिला। बीसीसीआई को इस बारे में आधिकारिक तौर पर बयान जारी करना पड़ा।
हर्षित राणा
Harshit Rana Viral Infection: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जी रही तीन मैच की टी20 सीरीज के हैदराबाद में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को डेब्यू का मौका नहीं मिला। फैन्स उनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन शनिवार को वो मैदान पर अभ्यास के दौरान भी नजर नहीं आए। ऐसे में मैच में टॉस के बाद टीम में अर्शदीप सिंह की जगह रवि बिश्नोई को खिलाए जाने का ऐलान सूर्यकुमार यादव ने किया तो हर कोई हैरान रह गया। इसके बाद बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया पर बताया कि हर्षित राणा को लेकर अपडेट जारी किया।
हर्षित थे तीसरे मैच के लिए अनुपलब्ध
बीसीसीआई ने ट्वीट करके कहा, हर्षित राणा सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले के लिए वायरल इन्फैक्शन की वजह से अनुपलब्ध थे। वो टीम के साथ होटल से स्टेडियम भी नहीं आए। अगर उन्हें डेब्यू का मौका मिलता तो हर्षित बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा सीरीज में डेब्यू करने वाले तीसरे और 117वें भारतीय खिलाड़ी बन जाते।
केकेआर को हुआ मोटा फायदा
हर्षित राणा के हैदराबाद टी20 में नहीं खेलने से आईपीएल में रिटेंशन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा फायदा हो गया। डेब्यू नहीं हो पाने की वजह से हर्षित राणा अनकैप्ड प्लेयर रह गए और ऐसे में अब केकेआर की टीम चाहे तो उन्हें अनकैप्ड प्लेयर के रूप में कम राशि में रिटेन कर सकती है। अगर हर्षित डेब्यू कर लेते तो इसका मोटा नुकसान कोलकाता नाइट राइडर्स को होता जिससे वो फिलहाल बचती दिख रही है।
हर्षित के लिए शानदार रहा था पिछला आईपीएल
हर्षित को आईपीएल 2022 में ही डेब्यू का मौका मिला था लेकिन सीजन के 2 मैच में वो केवल 1 विकेट अपने नाम कर सके। इसके बाद 2023 में उन्हें 6 मैच खेलने को मिले जिसमें उन्होंने 29.40 की औसत से 5 विकेट चटकाए। इसके बाद 2024 में वो अपने असली रूप में नजर आए और सीजन में खेले 13 मैच में 19 विकेट 20.16 के औसत से चटकाने में सफल रहे। 3/24 उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा। वो सीजन में केकेआर के दूसरे और कुल मिलाकर लीग में चौथे सबसे सफल गेंदबाज रहे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
नवीन चौहान टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वो मूल रूप से मध्यप्रदेश के ग्वालियर शहर के रहने वाले हैं। इनके पास ...और देखें
Champions Trophy 2025 India Squad Live: चैम्पियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान आज, रोहित की कप्तानी लगभग तय
आज होगा चैंपियंस ट्रॉफी के लिए टीम इंडिया का ऐलान, प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगे आगरकर और रोहित, देखें पल-पल की अपडेट
Vijay Hazare Trophy Final Live Streaming: कब और कहां देखें कर्नाटक और विदर्भ के बीच विजय हजारे ट्रॉफी का फाइनल मुकाबला
क्या रिंकू सिंह और प्रिया सरोज की हुई सगाई? पिता तूफानी सरोज ने बताई सच्चाई
Kho Kho World Cup 2025: श्रीलंका को हराकर भारतीय पुरुष टीम ने की सेमीफाइनल में एंट्री
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited