IND vs BAN: तीसरे टी20 में हर्षित राणा को क्यों नहीं मिला डेब्यू का मौका? केकेआर को हो सकता है फायदा

बांग्लादेश के खिलाफ तीन मैच की सीरीज के हैदराबाद में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में डेब्यू का मौका युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को नहीं मिला। बीसीसीआई को इस बारे में आधिकारिक तौर पर बयान जारी करना पड़ा।

हर्षित राणा

Harshit Rana Viral Infection: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जी रही तीन मैच की टी20 सीरीज के हैदराबाद में खेले जा रहे तीसरे और आखिरी मुकाबले में टीम इंडिया ने युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को डेब्यू का मौका नहीं मिला। फैन्स उनके डेब्यू का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे लेकिन शनिवार को वो मैदान पर अभ्यास के दौरान भी नजर नहीं आए। ऐसे में मैच में टॉस के बाद टीम में अर्शदीप सिंह की जगह रवि बिश्नोई को खिलाए जाने का ऐलान सूर्यकुमार यादव ने किया तो हर कोई हैरान रह गया। इसके बाद बीसीसीआई ने आधिकारिक तौर पर सोशल मीडिया पर बताया कि हर्षित राणा को लेकर अपडेट जारी किया।

हर्षित थे तीसरे मैच के लिए अनुपलब्ध

बीसीसीआई ने ट्वीट करके कहा, हर्षित राणा सीरीज के तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले के लिए वायरल इन्फैक्शन की वजह से अनुपलब्ध थे। वो टीम के साथ होटल से स्टेडियम भी नहीं आए। अगर उन्हें डेब्यू का मौका मिलता तो हर्षित बांग्लादेश के खिलाफ मौजूदा सीरीज में डेब्यू करने वाले तीसरे और 117वें भारतीय खिलाड़ी बन जाते।

केकेआर को हुआ मोटा फायदा

हर्षित राणा के हैदराबाद टी20 में नहीं खेलने से आईपीएल में रिटेंशन से पहले कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा फायदा हो गया। डेब्यू नहीं हो पाने की वजह से हर्षित राणा अनकैप्ड प्लेयर रह गए और ऐसे में अब केकेआर की टीम चाहे तो उन्हें अनकैप्ड प्लेयर के रूप में कम राशि में रिटेन कर सकती है। अगर हर्षित डेब्यू कर लेते तो इसका मोटा नुकसान कोलकाता नाइट राइडर्स को होता जिससे वो फिलहाल बचती दिख रही है।

End Of Feed