IND vs BAN, Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने टीम इंडिया को हराकर 6 रन से दर्ज की जीत
IND vs BAN: बांग्लादेश ने सुपर फोर में पहली जीत दर्ज करते हुए टीम इंडिया को 6 रन से हरा दिया। बांग्लादेश ने 12 साल बाद एशिया कप में टीम इंडिया के खिलाफ जीत दर्ज की है।
IND vs BAN LIVE SCORE: भारत बनाम बांग्लादेश मैच का लाइव क्रिकेट स्कोर
IND vs BAN, Asia Cup 2023: बांग्लादेश ने सुपर फोर के आखिरी मैच में बड़ा उलटफेर करते हुए टीम इंडिया को 6 रन से हरा दिया। टीम इंडिया के सामने जीत के लिए 266 रन का लक्ष्य था, लेकिन गिल के शानदार 121 रन की पारी के बावजूद पूरी टीम 259 रन बनाकर आउट हो गई। बांग्लादेश की ओर से मुस्तफिजुर रहमान ने सर्वाधिक 3 विकेट चटकाए जबकि तंजीम हसन और मेहदी हसन ने 2-2 विकेट झटके। इससे पहले
शाकिब अल हसन की 80 रन की कप्तानी पारी के दम पर बांग्लादेश ने टीम इंडिया के सामने 266 रन का लक्ष्य रखा। शाकिब के अलावा तौहिद ह्रदोय ने 54 और नसुम अहमद ने 44 रन की पारी खेली। भारत की ओर से सर्वाधिक 3 विकेट शार्दुल ठाकुर ने झटके जबकि मोहम्मद शमी ने 2 विकेट चटकाए।
WATCH INDIA VS BANGLADESH LIVE SCORE STREAMING ONLINE
IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने टीम इंडिया को थमाई एशिया कप 2023 की पहली हार
बांग्लादेश ने टीम इंडिया को 11 साल बाद हरा दिया है। कोलंबो में खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने 6 रन से जीत दर्ज की।IND vs BAN Live Score: क्या शार्दुल के विकेट से बांग्लादेश ने कर ली वापसी
11 गेंद पर टीम इंडिया को 17 रन बनाने हैं और मोहम्मद शमी और अक्षर पटेल बल्लेबाजी कर रहे हैं। शार्दुल ठाकुर 11 रन बनाकर आउट हो गए हैं।IND vs BAN Live Score: शुभमन गिल का चौथा शतक
शुभमन गिल ने अपने वनडे करियर का चौथा शतक जड़ दिया है। इतना ही नहीं उन्होंने 2023 में अपना 1000 रन भी पूरा कर लिया है।IND vs BAN Live Score: सूर्या और गिल अर्धशतकीय साझेदारी के करीब
एशिया कप में पहला मैच खेल रहे सूर्या अब तक अच्छे नजर आए हैं। गिल के साथ उन्होंने 5वें विकेट के लिए 38 रन की साझेदारी कर ली है। 31 ओवर के बाद टीम इंडिया ने 4 विकेट के नुकसान पर 133 रन बना लिए हैं।IND vs BAN Live Score: मेहदी हसन ने तोड़ी पार्टनरशिप
मेहदी हसन ने केएल राहुल को आउट कर गिल के साथ खतरनाक दिख रहे पार्टनरशिप को तोड़ दिया है। 74 रन के स्कोर में टीम इंडिया ने अपना तीसरा विकेट गंवा दिया है।IND vs BAN Live Score: 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 42
रोहित और तिलक के विकेट के बाद गिल और राहुल ने संभाला। 10 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 42IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश की धमाकेदार शुरुआत
रोहित के बाद तिलक वर्मा को भी आउट कर बांग्लादेश ने धमाकेदार शुरुआत की है। रोहित खाता भी नहीं खोल पाए जबकि तिलक 5 रन बनाकर आउट हुए।IND vs BAN Live Score: खाता भी नहीं खोल पाए हिटमैन
तंजीम हसन ने दूसरे ही गेंद पर रोहित को किया आउट, बिना खाता खोले गए पवेलियन।IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने 266 रन का लक्ष्य रखा
बांग्लादेश ने टीम इंडिया के सामने 266 रन का लक्ष्य रखा है। बांग्लादेश की ओर से सर्वाधिक 80 रन शाकिब अल हसन ने बनाए।IND vs BAN Live Score: प्रसिद्ध कृष्णा ने झटका पहला विकेट
प्रसिद्ध कृष्णा ने अपना पहला विकेट ले लिया है। उन्होंने नसुम को 44 रन के निजी स्कोर पर आउट कर बांग्लादेश को 8वां झटका दिया है।IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश ने अपना 7वां विकेट गंवा दिया है
मोहम्मद शमी ने अर्धशतकीय पारी खेलने वाले तौहिद को 54 रन के निजी स्कोर पर आउट कर दिया है। शमी का यह मैच में दूसरा विकेट है। इससे पहले उन्होंने लिटन दास को क्लीन बोल्ड किया था।IND vs BAN Live Score: शाकिब और ह्रदोय की बल्लेबाजी से 200 के करीब बांग्लादेश
बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन की 80 रन की शानदार पारी के दम पर बांग्लादेश ने कुछ हद तक मैच में वापसी कर ली है। 36 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 169 रन बना लिए हैं।IND vs BAN Live Score: ह्रदोय और शाकिब की साझेदारी
ह्रदोय और शाकिब ने 68 रन की साझेदारी कर बांग्लादेश की टीम को मैच में वापस ला दिया है।IND vs BAN Live Score: शाकिब की कप्तानी पारी
शाकिब अल हसन ने भारत के खिलाफ 9वां अर्धशतक जड़ दिया है। शाकिब और ह्रदोय ने 5वें विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी भी पूरी कर ली है।IND vs BAN Live Score: बांग्लादेश के 100 रन पूरे
24वें ओवर में बांग्लादेश ने 100 रन पूरे कर लिए हैं। कप्तान शाकिब अल हसन 37 और ह्रदोय 25 रन बनाकर खेल रहे हैं।IND vs BAN Live Score: तौहिद ह्दोय ने जड़ा मैच का पहला छक्का
तौहिद ह्रदोय ने तिलक वर्मा की गेंद पर मैच का पहला छक्का जडा। इस ओवर में उन्होंने तिलक की अच्छी-खासी पिटाई की।IND vs BAN Live Score: अक्षर पटेल ने तोड़ी पार्टनरशिप
अक्षर पटेल ने मेहदी हसन मिराज को 13 रन के निजी स्कोर पर आउट कर बांग्लादेश को चौथा झटका दिया है। मिराज और शाकिब के बीच चौथे विकेट के लिए 31 रन की पार्टनरशिप हुई।IND vs BAN Live Score: 10वें ओवर में दो कैच हुए ड्रॉप
बांग्लादेश के लिए 10वां ओवर भाग्यशाली रहा। इस ओवर में मेहदी हसन मिराज को दो जीवनदान मिले। पहला कैच तिलक वर्मा ने ड्रॉप किया तो दूसरा कैच सूर्या ने छोड़ा। उस वक्त मिराज 3 रन के स्कोर पर खेल रहे थे।IND vs BAN Live Score: शाकिब और मिराज पर बड़ी जिम्मेदारी
शाकिब अल हसन और मेहदी हसन मिराज पर बांग्लादेश की बल्लेबाजी को मैच में वापसी दिलाने की बड़ी जिम्मेदारी है। 3 विकेट पहले ही खो चुकी है बांग्लादेश।IND vs BAN Live Score: अनामुल हक भी हुए आउट
शार्दूल का शानदार प्रदर्शन जारी है। मैच में उन्होंने अपना दूसरा विकेट हासिल कर लिया है। शार्दूल ने 4 रन के निजी स्कोर पर अनामुल हक को आउट कर दिया है। बांग्लादेश की टीम पावरप्ले के दौरान 28 रन के स्कोर पर 3 विकेट गंवा चुकी है।IND vs BAN Live Score: शमी और शार्दूल ने दिलाई अच्छी शुरुआत
जसप्रीत बुमराह की अनुपस्थिति में मोहम्मद शमी और शार्दूल ने टीम इंडिया को अच्छी शुरुआत दिला दी है। बांग्लादेश की टीम 15 रन के स्कोर पर दो विकेट गिरा दिया है।IND vs BAN Live Score: शमी ने दिलाई टीम इंडिया को पहली सफलता
खाता भी नहीं खोल पाए लिटन दास शमी ने शून्य के स्कोर पर उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। पहले विकेट के लिए तंजीद के साथ उन्होंने 13 रन की साझेदारी की।IND vs BAN Live Score: मोहम्मद शमी ने डाला पहला ओवर
मोहम्मद शमी ने पहला ओवर डाला और उसमें 1 चौका सहित कुल 5 रन बने। ध्यान रहे आज के मैच में बुमराह और सिराज प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं हैं।IND vs BAN Live Score: 1 बदलाव के बाद बांग्लादेश की प्लेइंग इलेवन
लिटन दास (विकेटकीपर), तंज़ीद हसन, अनामुल हक, शाकिब अल हसन (कप्तान), तौहीद हृदोय, शमीम हुसैन, मेहदी हसन मिराज, महेदी हसन, नसुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, मुस्तफिजुर रहमानIND vs BAN Live Score: 5 बदलाव के बाद टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, शार्दूल ठाकुर, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णाIND vs BAN Live Score: इनको मिली प्लेइंग इलेवन में एंट्री
इस मैच में टीम इंडिया 5 बदलाव के साथ उतरी है। सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर और प्रसिद्ध कृष्णा को शामिल किया गया है।IND vs BAN Live Score: टीम इंडिया की गेंदबाजी
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। उन्होंने कहा कि हम लाइट में चेज करना चाहते हैं। टीम इंडिया 5 बदलवा के साथ उतरी है।IND vs BAN Live Score: कैसी है आज की पिच
आज का मैच उसी पिच पर खेला जाएगा जहां भारत बनाम पाकिस्तान का मैच हुआ था। एक बार फिर टीम इंडिया से बड़े स्कोर की उम्मीद है।IND vs BAN Live Score: अब वनडे में भी तिलक
All set for his ODI debut! 👌👌
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
Congratulations to Tilak Varma as he receives his #TeamIndia ODI cap from captain Rohit Sharma 👏 👏#AsiaCup2023 | #INDvBAN pic.twitter.com/kTwSEevAtn
IND vs BAN Live Score: तिलक वर्मा का वनडे डेब्यू
तिलक वर्मा ने सुपर फोर के आखिरी मुकाबले में वनडे डेब्यू कर लिया है। उन्हें रोहित शर्मा ने डेब्यू कैप सौंपी। वेस्टइंडीज दौरे पर उन्होंने टी20 में डेब्यू किया था।IND vs BAN Live Score: इन खिलाड़ियों को आराम दे सकती है टीम इंडिया
टीम इंडिया जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद सिराज को आराम दे सकती है। उनके स्थान पर मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा और अक्षर पटेल को मौका दे सकती है।IND vs BAN Live Score: मुशफिकुर रहीम नहीं खेलेंगे आज का मैच
आज का मुकाबला मुशफिकुर रहीम नहीं खेलेंगे। वह अपने दूसरे बच्चे की जन्म में शामिल होने के लिए घर लौट गए हैं।IND vs BAN Live Score: भारत बनाम श्रीलंका के फाइनल का क्रेज
Grab your tickets for the #AsiaCup2023 finals now before they're all gone. C and D sections are sold out, but you can still get seats in A, B, or the Grand Stand.
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) September 15, 2023
Hurry, it's going to be an unforgettable match! 🏆
Visit: https://t.co/9abfJNKjPZ
Or physical Counter at Vidya… pic.twitter.com/5k5tZkyhc0
IND vs BAN Live Score: टाइम्सनाउ नवभारत की सचिन के फैन सुधीर से बातचीत
IND vs BAN Live Score: पठान ने बताया क्यों श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप का फाइनल खेलना बेहतर
Playing finals against Sri Lanka will be better for team India as it won’t be a one sided affair.
— Irfan Pathan (@IrfanPathan) September 15, 2023
IND vs BAN Live Score: आज टीम इंडिया के पास नंबर वन बनने का मौका
टीम इंडिया के पास आज आईसीसी की वनडे रैंकिंग में नंबर वन बनने का मौका है। लेकिन इसके लिए उसे साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच के रिजल्ट का इंतजार करना होगा। यदि टीम इंडिया, बांग्लादेश के खिलाफ जीत लेती है और साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया को हरा देती है तो वह वनडे में नंबर वन बन जाएगी।IND vs BAN Live Score: बेंच स्ट्रैंथ को आजमाने का आखिरी मौका
टीम इंडिया के पास एशिया कप फाइनल से पहले अपनी बेंट स्ट्रैंथ को आजमाने का आखिरी मौका है। जसप्रीत बुमराह को भी मिल सकता है आराम।IND vs BAN LIVE SCORE: श्रेयस और सूर्या को मिल सकता है मौका
One final time before the final! 👌#TeamIndia are geared up for #INDvBAN 🙌#AsiaCup2023 pic.twitter.com/5ydNqDaoW2
— BCCI (@BCCI) September 15, 2023
फाइनल के लिए भारत की तैयारी का समय
टीम इंडिया आज के मैच में बांग्लादेश के खिलाफ कर सकती है कुछ प्रयोग।तीन मैचों के बाद बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती
कोलंबो में तीन मैचों से वो टीम जीत रही थी जो पहले बैटिंग कर रही थी। श्रीलंका ने पाकिस्तान को हराकर ये क्रम तोड़ दिया है।Video: कोल्डप्ले पर भी चढ़ा 'जस्सी भाई' का जादू, अचानक गाना रोककर की तारीफ
Kho-Kho World Cup 2025: फाइनल में पहुंची भारतीय महिला और पुरुष टीम, नेपाल से होगी खिताबी भिड़ंत
Vijay Hazare Trophy 2025 Champion: विदर्भ का विजयरथ रोककर कर्नाटक ने पांचवीं बार किया विजय हजारे ट्रॉफी पर कब्जा
India Open Badminton 2025: इंडिया ओपन में खत्म हुआ भारतीय अभियान, सेमीफाइनल में हारे सात्विक-चिराग
1xBet ILT20 के लिए Desert Vipers को स्पोंसर करेगा: हमें भारत के बाहर क्रिकेट के विकास में योगदान देने की खुशी है
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited