IND vs BAN Pitch Report: चैंपियंस ट्रॉफी में भारत बनाम बांग्लादेश मैच की पिच रिपोर्ट
IND vs BAN Pitch Report Today Match In Hindi: आज (20 February 2025) मिनी वनडे विश्व कप के नाम से मशहूर ICC Champions Trophy 2025 में भारत और बांग्लादेश के बीच ग्रुप-ए का मुकाबला खेला जाएगा। दोनों टीमों का टूर्नामेंट में ये पहला मुकाबला होगा। भारत और बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला दुबई में खेला जाना है। टीम इंडिया इस मैच में जीत के साथ टूर्नामेंट का आगाज करना चाहेगी क्योंकि रविवार को उसको चिर-प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान क्रिकेट टीम से टकराना है। यहां हम जानेंगे इस भारत-बांग्लादेश वनडे मैच की पिच रिपोर्ट और मैदान से जुड़े अहम आंकड़े।

भारत बनाम बांग्लादेश मैच की पिच रिपोर्ट
- आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025
- टूर्नामेंट के दूसरे मैच में भारत और बांग्लादेश की भिड़ंत
- भारत-बांग्लादेश मैच दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में होगा
IND vs BAN Pitch Report In Hindi Today Match: आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (ICC Champions Trophy 2025) में ग्रुप-ए का आज पहला वनडे मुकाबला खेला जाएगा। इस मैच मेंभारत और बांग्लादेश (India vs Bangladesh Champions Trophy 2025) की टीमें आमने-सामने होने वाली हैं। मैच दुबई (Dubai) में खेला जाएगा। टीम इंडिया रविवार को पाकिस्तान के खिलाफ महामुकाबला खेलने वाली है, ऐसे में उससे पहले आज वो बांग्लादेश को शिकस्त देकर टूर्नामेंट का आगाज जीत से करना चाहेगी ताकि पाकिस्तान के खिलाफ बढ़े हुए मनोबल के साथ मैदान पर उतरे। भारत और बांग्लादेश के बीच आज तक चैंपियंस ट्रॉफी इतिहास में सिर्फ एक मुकाबला हुआ है। साल 2017 में हुए इस मैच में भारत ने जीत दर्ज की थी। अब बांग्लादेश भी उस हार का हिसाब चुकता करने के लिए बेताब होगी। आज का मुकाबला भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:30 बजे से होगा। टॉस 2:00 बजे होगा। भारतीय क्रिकेट टीम की कमान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के हाथों में है और बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तानी नजमुल हुसैन शांटो (Najmul Hossain Shanto) करेंगे।
चैंपियंस ट्रॉफी में आज भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाले वनडे मैच से पहले आपको बताते हैं कि वनडे क्रिकेट इतिहास में इन दोनों टीमों के आमने-सामने के आंकड़े (IND vs BAN Head To Head Stats) कैसे रहे हैं। अब तक बांग्लादेश के खिलाफ भारत ने 41 वनडे मैच खेले हैं। इन मुकाबलों में भारत का ही पलड़ा भारी रहा है। भारत ने 32 बार बांग्लादेश को मात दी है, जबकि बांग्लादेश की टीम सिर्फ 8 वनडे मैचों में टीम इंडिया को हरा पाई है। जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला था। आज का मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होने जा रहा है, इसलिए इससे जुड़े आंकड़े भी जान लेते हैं। भारत और बांग्लादेश ने अब तक किसी अन्य देश में 12 वनडे मैच खेले हैं जिनमें 10 मैच टीम इंडिया ने जीते हैं और बांग्लादेश सिर्फ 2 मैचों में विजयी रही है।
भारत-बांग्लादेश चैंपियंस ट्रॉफी मैच की पिच रिपोर्ट (IND vs BAN Pitch Report)
आज भारत बनाम बांग्लादेश आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी मुकाबला यूएई (संयुक्त अरब अमीरात) के दुबई में मौजूद दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैदान पर बल्लेबाजों को जमकर फायदा मिलता रहा है और इस बार भी ऐसी ही उम्मीद की जा रही है जब भारतीय क्रिकेट टीम और बांग्लादेश क्रिकेट टीम आमने-सामने होंगी। यहां अब तक 58 वनडे अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जा चुके हैं। इस मैदान पर वनडे क्रिकेट में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम का औसत स्कोर 219 रन है जो साबित करता है कि दोनों टीमों के बल्लेबाज खूब चौके-छक्कों की बारिश करने वाले हैं। दुबई में सबसे बड़ा टीम स्कोर 5 विकेट पर 355 रन है जो 2015 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाफ खेलते हुए इंग्लैंड क्रिकेट टीम ने बनाया था। यहां लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत श्रीलंका ने दर्ज की है जब उन्होंने 2013 में पाकिस्तान के खिलाफ 287 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया था। दिलचस्प पहलू ये है कि दुबई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 मैच जीते हैं जबकि लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने 34 बार जीत दर्ज की है यानी पिच में पूरे मैच में शायद ही ज्यादा परिवर्तन देखने को मिलेगा। एक और दिलचस्प आंकड़ा ये भी है कि दुबई में टॉस जीतने वाली टीम ने 28 मैच जीते हैं और टॉस हारने वाली टीम ने भी उतने ही वनडे मैच यहां पर जीते हैं। दुबई में आज बारिश होने के आसार हैं और दिन में बादल छाए रहेंगे, हालांकि ज्यादा बारिश का अनुमान नहीं है इसलिए मैच पर शायद ही कोई प्रभाव पड़ेगा।
आज भारत और बांग्लादेश के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी नजरें (Players To Watch Out For In IND vs BAN Match Today)
टीम इंडिया और पड़ोसी देश बांग्लादेश के बीच होने वाले इस चैंपियंस ट्रॉफी मैच में आज कई खिलाड़ियों से फैंस को उम्मीदें रहने वाली हैं। टीम इंडिया की तरफ से जो नाम सबसे ऊपर आता है, वो हैं शुभमन गिल (Shubman Gill) जो ताजा वनडे रैंकिंग्स में दुनिया के नंबर.1 बल्लेबाज बन गए हैं। वहीं, टीम की अनुभवी जोड़ी कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली (Virat Kohli) एक बार फिर खुद को साबित करने मैदान पर उतरेंगे। गेंदबाजों में अर्शदीप सिंह (Arshdeep Singh), कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) और हर्षित राणा (Harshit Rana) पर फैंस की निगाहें टिकी रहेंगी। भारतीय क्रिकेट टीम में इस समय प्लेइंग 11 का चयन बड़ी मुश्किल बनी हुई है क्योंकि किस खिलाड़ी को अंदर रखें और किसको बाहर ये फैसला करना आसान नहीं हो रहा है। वहीं, बैटिंग ऑर्डर में भी किस स्थान पर कौन सा बल्लेबाज उतरेगा इसमें अंतिम समय तक बदलाव किए जा सकते हैं। बात अगर बांग्लादेश की करें तो उनकी तरफ से कप्तान शांतो के साथ-साथ मुश्फिकुर रहीम (Mushfiqur Rahim), मेहदी हसन मिराज (Mehidy Hasan Miraz), सौम्य सरकार (Soumya Sarkar), तेज गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान (Mustafizur Rahman) और तास्किन अहमद (Taskin Ahmed) पर बांग्लादेशी फैंस की उम्मीदें टिकी होंगी।
दुबई में खेले गए पिछले 5 वनडे मैचों के स्कोरकार्ड और नतीजे (Last 5 ODI Match Scorecards And Results At Dubai)
तारीख टीमें स्कोरकार्ड नतीजे 28 फरवरी 2024 यूएई-कनाडा यूएई- 194, कनाडा- 198/7 (47.4 ओवर) कनाडा 3 विकेट से जीता 1 मार्च 2024 कनाडा-स्कॉटलैंड स्कॉटलैंड- 215/8, कनाडा- 220/3 (40.3 ओवर) कनाडा 7 विकेट से जीता 3 मार्च 2024 यूएई-स्कॉटलैंड यूएई- 132, स्कॉटलैंड- 137/2 (23.4 ओवर) स्कॉटलैंड 8 विकेट से जीता 5 मार्च 2024 यूएई-कनाडा कनाडा- 241/6, यूएई- 228/8 (46 ओवर D/L) कनाडा 8 रन से जीता 7 मार्च 2024 कनाडा-स्कॉटलैंड स्कॉटलैंड- 197, कनाडा- 200/5 (45,3 ओवर) कनाडा 5 विकेट से जीता
भारत और बांग्लादेश की चैंपियंस ट्रॉफी टीमें (India And Bangladesh Champions Trophy 2025 Squads)
तारीख | टीमें | स्कोरकार्ड | नतीजे |
28 फरवरी 2024 | यूएई-कनाडा | यूएई- 194, कनाडा- 198/7 (47.4 ओवर) | कनाडा 3 विकेट से जीता |
1 मार्च 2024 | कनाडा-स्कॉटलैंड | स्कॉटलैंड- 215/8, कनाडा- 220/3 (40.3 ओवर) | कनाडा 7 विकेट से जीता |
3 मार्च 2024 | यूएई-स्कॉटलैंड | यूएई- 132, स्कॉटलैंड- 137/2 (23.4 ओवर) | स्कॉटलैंड 8 विकेट से जीता |
5 मार्च 2024 | यूएई-कनाडा | कनाडा- 241/6, यूएई- 228/8 (46 ओवर D/L) | कनाडा 8 रन से जीता |
7 मार्च 2024 | कनाडा-स्कॉटलैंड | स्कॉटलैंड- 197, कनाडा- 200/5 (45,3 ओवर) | कनाडा 5 विकेट से जीता |
भारतीय वनडे टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, शुभमन गिल, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, लोकेश राहुल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, रविंद्र जडेजा, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव और हर्षित राणा।
बांग्लादेश वनडे टीम: नजमुल हुसैन शांटो (कप्तान), मुशफिकुर रहीम, सौम्य सरकार, तंजीद हसन, तौहीद हृदय, महमूदुल्लाह, जाकिर अली अनिक, मेहदी हसन मिराज, मुस्ताफिजुर रहमान, परवेज हुसैन इमोन, नासुम अहमद, तंजीम हसन साकिब, नाहिद राणा, रिशाद हुसैन और तास्किन अहमद।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
शिवम् अवस्थी टाइम्स नाऊ नवभारत डिजिटल में स्पोर्ट्स डेस्क के इंचार्ज हैं। वो कानपुर से ताल्लुक रखते हैं। इनको खेल पत्रकारिता में तकरीबन 16 सालों का...और देखें

GT vs MI: बैन से लौटे हार्दिक पर पहले ही मैच में लगा एक और जुर्माना

RR vs CSK Pitch Report: राजस्थान और चेन्नई के बीच गुवाहाटी में मुकाबला आज, जानिए मैच की पिच रिपोर्ट

GT vs MI Highlights: हार्दिक ने बताया गुजरात के खिलाफ क्यों हारी मुंबई इंडियंस

DC vs SRH Dream11 Prediction: हैदराबाद के सामने होगी दिल्ली कैपिटल्स, मैच से पहले चुनें ड्रीम इलेवन टीम

DC vs SRH Pitch Report: दिल्ली और हैदराबाद के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited