IND vs BAN: बांग्लादेश टेस्ट से पहले रोहित और कोहली खेलने उतर सकते हैं इस ट्रॉफी में

IND vs BAN, Rohit Sharma and Virat Kohli: भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। लेकिन रिपोर्ट के अनुसार, इस सीरीज से पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा और विराट कोहली दुलीप ट्रॉफी में खेलने उतर सकते हैं।

IND vs BAN, IND vs BAN Test, India vs Bangladesh, Duleep Trophy, Duleep Trophy 2025, Duleep Trophy 2025 Updates, Rohit Sharma, Virat Kohli, Cricket News Hindi, Cricket News in Hindi, Sports News in Hindi,

रोहित शर्मा, अक्षर पटेल सहित अन्य भारतीय खिलाड़ी। (फोटो- BCCI X)

IND vs BAN, Rohit Sharma and Virat Kohli: श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में मिली हार के बाद टीम इंडिया अब बांग्लादेश के खिलाफ उतरने की तैयारी में है। भारत और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। सीरीज का आगाज 19 सितंबर से होगा। लेकिन इससे पहले टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज और कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली सहित अन्य सीनियर्स खिलाड़ी घरेलू क्रिकेट खेलने उतर सकते हैं। इंडियन एक्सप्रेस की एक रिपोर्ट के अनुसार, सीनियर चयन समिति चाहती है कि सभी खिलाड़ी घरेलू टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध रहें, जो इस सीजन में 5 सितंबर से शुरू होने वाले नए फॉर्मेट में खेला जाएगा। बल्कि रिपोर्ट में कहा गया है कि सिर्फ रोहित और कोहली ही नहीं, शुभमन गिल, केएल राहुल, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार और कुलदीप यादव को भी टूर्नामेंट में खेलने के लिए कहा गया है। शीर्ष तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह दलीप ट्रॉफी नहीं खेलेंगे, क्योंकि उन्हें आईपीएल 2024 और टी20 विश्व कप के बाद अपने कार्यभार को प्रबंधित करने के लिए आराम दिया गया है।

भारत को 4 महीने में 10 टेस्ट सीरीज खेलनी है

भारत का आगामी चार महीना काफी व्यस्त शेड्यूल रहने वाला है। टीम इंडिया आगामी चार महीने में 10 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने उतरेगी। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच महत्वपूर्ण टेस्ट मैच भी शामिल हैं। इसके अलावा दो टेस्ट बांग्लादेश के खिलाफ और न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी।

5 सितंबर से शुरू हो मुकाबला

दुलीप ट्रॉफी के छह मैच 5 सितंबर से शुरू होंगे और 24 सितंबर को समाप्त होंगे। भारत और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट 19 सितंबर से चेन्नई में खेला जाएगा। रिपोर्ट के अनुसार, यह स्पष्ट नहीं है कि रोहित और कोहली 5 सितंबर को टूर्नामेंट का पहला मैच खेलेंगे या 12 सितंबर से शुरू होने वाले दूसरे दौर के मैच में खेलेंगे। वहीं, बीसीसीआई बांग्लादेश टेस्ट से पहले चेन्नई में एक छोटे शिविर की योजना बना रहा है। अगर यह योजना सफल रहा तो रोहित और कोहली घरेलू टूर्नामेंट के पहले दौर में खेलेंगे। बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट भी चेन्नई में ही खेला जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

शेखर झा author

शेखर झा टाइम्स नाउ हिंदी (Timesnowhindi.com) की स्पोर्ट्स टीम के सदस्य हैं। वे मूल रूप से बिहार के मिथिलांचल से हैं। मूल रूप से बिहार के मधुबनी के रहन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited