IND vs BAN: बांग्लादेश पर अकेले भारी पड़ सकते हैं भारतीय कप्तान, विश्वकप में शानदार रिकॉर्ड
Rohit Sharma record against Bangladesh: बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का रिकॉर्ड वनडे में काफी शानदार है। ऐसे में पुणे में खेले जाने वाले मैच में हिटमैन पर सभी की निगाहें रहेगी।
Rohit Sharma record against Bangladesh: क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया अपना अगला मैच बांग्लादेश के खिलाफ खेलने वाली है। पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जाने वाले मैच में भारत के कप्तान रोहित शर्मा पर एक बार फिर से सभी की निगाहें टिकी होगी। हिटमैन इन दिनों बेहतरीन फॉर्म से गुजर रहे हैं और कप्तान का रिकॉर्ड बांग्लादेश के खिलाफ भी शानदार है।
बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा का रिकॉर्ड
भारतीय टीम के कप्तान रोहित शर्मा का बांग्लादेश के खिलाफ वनडे में रिकॉर्ड काफी शानदार है। अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के जड़ने वाले खिलाड़ी ने शाकिब अल हसन की टीम के खिलाफ अब तक 16 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 56.76 की औसत से 768 रन बनाए हैं। उन्होंने इस दौरान तीन शतक और 3 अर्धशतक भी जड़े हैं।
वर्ल्ड कप में बांग्लादेश के खिलाफ 2 शतक
रोहित शर्मा टीम इंडिया के लिए वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों में से एक हैं। उन्होंने मेगा टूर्नामेंट में बांग्लादेश के खिलाफ अब तक दो मैच खेले हैं और दोनों में शतक जड़ा है। रोहित ने 2015 के वर्ल्ड कप में 137 रनों की पारी खेली थी। वहीं 2019 में उन्होंने 123 रन बनाए थे। ऐसे में वे गुरुवार को बांग्लादेश के खिलाफ वर्ल्ड कप में शतकों की हैट्रिक जड़ने के इरादे से उतरेंगे।
रिकी पोंटिंग भी हुए मुरीद
रोहित शर्मा ने 2023 वर्ल्ड कप में बल्ले के साथ-साथ अपनी कप्तानी से भी सभी को इंप्रेस किया है। ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रिकी पोंटिंग ने उनकी तारीफ की है। ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान ने आईसीसी से कहा है कि 'रोहित शर्मा एक शाानदार खिलाड़ी हैं और उन्होंने कप्तान के रुप में भी अच्छा काम किया है।'
पोंटिंग के अलावा एरोन फिंच ने ही रोहित की बल्लेबाजी की तारीफ की है। उन्होंने फॉक्स क्रिकेट से कहा है कि ' मुझे रोहित को बल्लेबाजी करता देख काफी अच्छा लगता है, वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा शतक, 3 दोहरे शतक, वे शानदार हैं।'
2023 वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा का प्रदर्शन
क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा ने अब तक तीन मैचों में 217 रन बना लिए हैं जिसमें एक शतक भी शामिल है। वे भारत की तरफ से वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उन्होंने इस विश्वकप में 11 छक्के और 22 चौके भी जड़ दिए हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
खेलों की रोचक दुनिया में हर दिन, हर पल नए कारनामे और हलचल होती हैं। अगर आपकी खेलों में रुचि है और आप...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited