IND vs BAN: टी20 वर्ल्ड कप में विकटों के अर्धशतक के करीब पहुंचे शाकिब, एक शिकार करते ही रच देंगे इतिहास

Shakib AL Hasan 50 T20 World cup wickets: दिग्गज बांग्लादेशी ऑलराउंडर और पूर्व कप्तान शाकिब अल हसन शनिवार (22 जून) को आईसीसी पुरुष टी20 विश्व कप 2024 के मैच में भारत के खिलाफ मैदान में इतिहास रचने के इरादे से उतरने वाले हैं।

Shakib al hasan

शाकि अल हसन (फोटो- ICC)

Shakib AL Hasan 50 T20 World cup wickets: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सुपर 8 के सांतवें मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की टक्कर बांग्लादेश से होने वाली है। एंटीगुआ के नॉर्थ साउंड के सर विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेले जाने वाले मैच में सभी की निगाहें एक बार फिर से बांग्लादेश के स्टार ऑलराउंडर शाकिब अल हसन पर टिकी होंगी। सुपर 8 राउंड के ग्रुप 1 मैच के दौरान शाकिब के पास इतिहास रचने और टी20 विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले दुनिया के पहले गेंदबाज बनने का मौका होगा।

शाकिब उन दो खिलाड़ियों में शुमार हैं जिन्होंने टी20 वर्ल्ड कप के सारे सीजन में भाग लिया है और ये उनका आखिरी टूर्नामेंट हो सकता है। शाकिब अल हसन ने टी20 वर्ल्ड कप के 41 मैचों में 49 विकेट लिए हैं। वे विकटों का अर्धशतक पूरा करने से केवल एक शिकार दूर हैं। 20 विश्व कप इतिहास में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में शाकिब के बाद पूर्व पाकिस्तानी कप्तान और स्टार ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी हैं, जिन्होंने 34 मैचों में 39 विकेट लिए श्रीलंका के लसिथ मलिंगा 31 मैचों में 38 विकेट लेकर तीसरे स्थान पर हैं, जबकि वानिंदु हसरंगा ने सिर्फ़ 19 मैचों में 37 बल्लेबाज़ों को आउट किया है।

टी20 वर्ल्ड कप में सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज

शाकिब अल हसन (बांग्लादेश) - 49

शाहिद अफ़रीदी (पाकिस्तान) - 39

लसिथ मलिंगा (श्रीलंका) - 38

वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) - 37

सईद अजमल (पाकिस्तान) - 36

टी20 में 150 विकेट पूरे करने का भी मौका

टी20 विश्व कप में 50 विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज बनने के अलावा, शाकिब के पास टी20आई में 150 बल्लेबाजों को आउट करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बनने का भी मौका होगा। स्टार क्रिकेटर के नाम अब तक खेले गए 127 टी20आई में 148 विकेट हैं। न्यूजीलैंड के सीनियर तेज गेंदबाज टिम साउथी एकमात्र ऐसे गेंदबाज हैं जिन्होंने शाकिब से ज्यादा बल्लेबाजों को आउट किया है। ब्लैक कैप्स के लिए 126 मैचों में साउथी के नाम 164 विकेट हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited