IND vs BAN: बांग्लादेशी स्पिनरों के आगे शुभमन गिल ने अपनाई ने अपनाई ये रणनीति, खुद बताया कैसे किया प्रहार

Shubman Gill: भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में शुभमन गिल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए शतक जड़ दिया है। उन्होंने तीसरे दिन के खेल के बाद स्पिनरों के खिलाफ प्रहार करने की अपनी खास रणनीति का खुलासा किया और बताया कि कैसे वे सफल हुए।

शुभमन गिल (फोटो- AP)

Shubman Gill: शुभमन गिल ने बांग्लादेश के स्पिनरों को कुंद करने के लिए कदमों का इस्तेमाल करने की पुरानी शैली अपनाई और भारत के इस बल्लेबाज ने कहा कि यह उनकी धीमी गति के गेंदबाजों से निपटने की रणनीति का हिस्सा था।गिल ने नाबाद 119 रन बनाए जिससे भारत ने शनिवार को यहां अपनी दूसरी पारी चार विकेट पर 287 रन पर समाप्त घोषित करके पहले टेस्ट क्रिकेट मैच में बांग्लादेश के सामने 515 रन का असंभव लक्ष्य रखा।

गिल ने तीसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद संवाददाता सम्मेलन में कहा कि 'इससे पहले जब मैं अभ्यास करता था तो विशेषकर स्पिनरों के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करके आगे बढ़कर खेलता था। यही रणनीति मैंने यहां अपनाई ही क्योंकि इस तरह के विकेट पर स्पिनर के लिए लय हासिल करना आसान नहीं था क्योंकि गेंद कभी कभार ही टर्न ले रही थी।'

गिल ने मेहदी हसन के खिलाफ किया प्रहार

गिल ने अपने इस रणनीति का नमूना ऑफ स्पिनर मेहदी हसन मिराज के खिलाफ अपनाया जब उन्होंने आगे बढ़कर छक्का जड़ा। इसके बाद उन्होंने शाकिब अल हसन के खिलाफ भी ऐसा किया।इस भारतीय बल्लेबाज ने कहा कि वह युवावस्था से ही स्पिनरों के खिलाफ कदमों का इस्तेमाल करने का अभ्यास करते थे और समय बढ़ने के साथ वह अपने कौशल को निखारते रहे।

End Of Feed