IND vs BAN T20 World Match LIVE Telecast: जानिए कब और कहां देख सकते हैं भारत और बांग्लादेश का रोमांचक मुकाबला

T20 World Cup 2024 Today, India banaam Bangladesh T20 World Cup 2024 Super-8 LIVE TV Telecast Channel: टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 मुकाबले में शनिवार को टीम इंडिया और बांग्लादेश के बीच मुकाबला खेला जाएगा। जानिए इस रोमांचक मुकाबले को भारत में कब और कहां देख सकते हैं।

भारत और बांग्लादेश का रोमांचक मुकाबला आज खेला जाएगा

India banaam Bangladesh T20 World Cup Super-8 LIVE TV Telecast Channel in India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 में आज (22 जून 2024) सुपर-8 मुकाबले में टीम इंडिया का सामना बांग्लादेश से होगा। यह मुकाबला दोनों टीमों के लिए अहम है। टीम इंडिया सुपर-8 में अपना मुकाबला जीत चुकी है। अब टीम की नजर दूसरी जीत पर है। अगर टीम इंडिया जीत जाती है तो लगभग सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। वहीं, बांग्लादेश की टीम को अपने पहले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमें सुपर-8 में एक-एक मैच खेल चुकी है। टीम इंडिया 2 अंक के साथ पॉइंट टेबल में दूसरे नंबर पर है, जबकि बांग्लादेश की टीम 0 अंक के साथ चौथे नंबर पर है। बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली के बल्लेबाजी और जसप्रीत बुमराह-अर्शदीप सिंह की गेंदबाजी पर सबकी नजरे रहेंगी।

टीम इंडिया का स्क्वॉड (India Squads)

रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद. सिराज।

बांग्लादेश का स्क्वॉड (Bangladesh Squads)

नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), तस्कीन अहमद, लिटन दास, सौम्या सरकार, तंजीद हसन तमीम, शाकिब अल हसन, तौहीद हृदॉय, महमूद उल्लाह रियाद, जैकर अली अनिक, तनवीर इस्लाम, शाक महेदी हसन, रिशाद हुसैन, मुस्तफिजुर रहमान, शोरीफुल इस्लाम , तंजीम हसन साकिब।

End Of Feed