IND vs BAN: कानपुर पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम, जमकर हुआ स्वागत
India vs Bangladesh 2nd Test: भारत और बांग्लादेश के बीच खेली जा रही टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच 27 सितंबर 2024 से कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाने वाला है। इस मैच के लिए दोनों ही टीमें कानपुर पहुंच गई है जहां पर उनका जमकर स्वागत हुआ है।

टीम इंडिया पहुंची कानपुर (फोटो- X)
IND vs BAN 2nd Test: भारत और बांग्लादेश की टीमें दो मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के लिए मंगलवार को कानपुर पहुंच गईं ।दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से ग्रीन पार्क स्टेडियम में खेला जाएगा।अपर पुलिस आयुक्त (कानून और व्यवस्था) हरीश चंदर ने कहा कि भारत और बांग्लादेश की टीमों को कड़ी सुरक्षा के बीच चकेरी हवाई अड्डे से होटल तक ले जाया गया।
दोनों टीमें बुधवार और बृहस्पतिवार को ग्रीन पार्क स्टेडियम में अलग-अलग अभ्यास सत्र आयोजित करेंगी, जो उनके होटल से लगभग ढेड़ किलोमीटर दूर है। दोनों टीमों के खिलाड़ियों का एक पांच सितारा होटल में उनके आगमन पर भव्य स्वागत किया गया। इसमें विराट कोहली और रोहित शर्मा के तिलक के साथ फोटो जमकर वायरल हुए।
सुरक्षा के किए गए पुख्ता इंतजाम
कानपुर के अपर पुलिस आयुक्त ने कहा कि जिस होटल में वे ठहरेंगे, उसके अंदर और आसपास कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है।उन्होंने कहा कि 'टीमों और वीवीआईपी की सुरक्षा के लिए करीब 2,000 पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। ग्रीन पार्क स्टेडियम में भी कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। मैच के लिए स्टेडियम के अंदर और आसपास 1,000 से अधिक पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है।'
स्पिन फ्रेंडली रहेगी पिचईएसपीएनक्रिकइंफो की रिपोर्ट के मुताबिक चेन्नई में पहले टेस्ट में मिले उछाल के विपरीत, ग्रीन पार्क की पिच प्रकृति में सपाट होगी, जिसमें उछाल कम होगा और जैसे-जैसे टेस्ट पुराना होता जाएगा, सतह धीमी होती जाएगी। ऐसा पिच में काली मिट्टी की वजह से है। ऐसे में इस पिच पर स्पिनर्स को बढ़त मिलने वाली है और दोनों टीमें इसे ध्यान में रखेगी।
(भाषा)
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। क्रिकेट (Sports News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

DC vs SRH Live, DC बनाम SRH लाइव क्रिकेट स्कोर: सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी शुरू, ट्रेविस हेड और अभिषेक शर्मा क्रीज पर

DC vs SRH Match Toss Update: सनराइजर्स हैदराबाद पहले करेगी बल्लेबाजी

DC vs SRH Live Score Streaming, IPL 2025 Today Match: कब और कहां देखें दिल्ली और हैदराबाद मैच की लाइव स्ट्रीमिंग

DC vs SRH Pitch Report: दिल्ली और हैदराबाद के बीच आज के आईपीएल मैच की पिच रिपोर्ट

कुलदीप यादव ने बताया, जब केकेआर में थे साथ तो सुनील नरेन से क्या कुछ सीखा
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited