IND vs BAN: इतिहास रचने से एक कदम दूर टीम इंडिया, 92 साल बाद होगा ये कारनामा

Team India on cusp of History: बांग्लादेश के खिलाफ खेले जाने वाले पहले टेस्ट मैच में भारतीय क्रिकेट टीम की निगाहें जीत दर्ज कर वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में अपनी स्थिति सुधारने की तो होगी ही साथ ही टीम इंडिया एक बड़ा रिकॉर्ड बनाना चाहेगी और 92 साल में पहली बार बड़ा कमाल करना चाहेगी।

ind vs ban practice rohit sharma

भारत बनाम बांग्लादेश (फोटो- BCCI)

Team India on cusp of History: भारत 19 सितंबर से बांग्लादेश के साथ दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ खेलेगा। यह सीरीज़ टीम इंडिया के लिए एक व्यस्त टेस्ट कैलेंडर की शुरुआत है, जहां वे बाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज़ और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की एक शानदार सीरीज़ खेलेंगे। ऐसे में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में भारत की तैयारियों की पता चल जाएगा। इसमें टीम इंडिया एक बड़ा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकती है।
बांग्लादेश के खिलाफ़ सीरीज़ भारत के लिए महत्वपूर्ण होगी क्योंकि इसमें जीत से उन्हें विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में अपनी स्थिति मजबूत करने में मदद मिलेगी। ऑस्ट्रेलियाई दौरा भारत के लिए कड़ी चुनौती पेश करेगा, इसलिए बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के खिलाफ़ घरेलू मैचों में जीत हासिल करना WTC फाइनल के अपने लक्ष्यों को बनाए रखने के लिए ज़रूरी है।

भारत के पास इतिहास रचने का मौका

बांग्लादेश के खिलाफ़ पहले टेस्ट में जीत भारत को एक अनूठी उपलब्धि हासिल करने में मदद करेगी। अगर भारत मेहमान टीम को हराने में सफल होता है, तो टेस्ट क्रिकेट में 92 साल बाद पहली बार होगा जब उसकी जीत की संख्या हार से ज़्यादा हो जाएगी। वर्तमान में, भारत के नाम 178 जीत और इतनी ही हार के साथ-साथ 222 ड्रॉ और एक टाई है। बांग्लादेश को हराना कागज़ों पर आसान लग सकता है लेकिन इतना है नहीं। बांग्लादेश ने हाल ही में पाकिस्तान को पाकिस्तान में हराया था और अब वह भारतीय टीम के खिलाफ बड़ा उलटफेर करने की कोशिश करेगी।

बांग्लादेश टेस्ट के लिए ऐसी है भारतीय टीम

बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेट कीपर), ध्रुव जुरेल (विकेट कीपर), आर अश्विन, आर जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | क्रिकेट (sports News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

लेटेस्ट न्यूज

SIddharth Sharma author

सिद्धार्थ शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत ( Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर अक्टूबर 2023 से जुड़ें हैं। इससे पहले वह न्यूज 24 और इन्शॉर्ट्स जैस...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited